Delhi News: दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP MLA) के सात विधायकों को बीते शुक्रवार को सदन से निलंबित कर दिया था. स्पीकर ने बजट सत्र (Delhi Budget Session) के पहले दिन उपराज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान बाधा डालने के बाद बीजेपी विधायकों को सस्पेंड करने का फैसला लिया था. विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल (Ram Niwas Goyal) के उसी फैसले को बीजेपी के विधायकों ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी है.
दिल्ली बीजेपी विधायकों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर तत्काल आधार पर इस मसले को सूचीबद्ध कर सुनवाई की अदालत से गुजारिश की है. बता दें कि पिछले हफ्ते उपराज्यपाल के अभिभाषण में कथित तौर पर बाधा डालने के आरोप में सात भाजपा विधायकों को निलंबित पूरे बजट सत्र के लिए स्पीकर ने निलंबित कर दिया था.
वाटर बिल वन टाइम सेटलमेंट योजना
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली एक गंदी औ नीचले स्तरी की राजनीति का शिकार हो रहा है. आज यह चर्चा इसलिए हो रही है दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है. केंद्र में दूसरी पार्टी की सरकार है. वह नहीं चाहती कि दिल्ली की सरकार काम कर सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी के 27 लाख उपभोक्ता हैं. इनमें से 40% यानी 10.5 लाख अपना बिल नहीं भर रहे हैं. उनको लगता है उनका बिल गलत आया है. इतनी बड़ी संख्या में अगर उपभोक्ता पानी का बिल नहीं भरा रहे हैं तो किसी भी जिम्मेदार सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इसके बारे में कोई नीतिगत फैसला लेकर आए.
पानी के बिलों को लेकर सारे उपभोक्ता दुखी हैं. बिल ठीक करने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. बिल इसलिए गलत आ रहे हैं, क्योंकि इसका एक बड़ा कारण है कोरोना में मीटर की रीडर ठीक से नहीं हुई. अब हम जनता की समस्या का समाधान करने के लिए वन टाइम सेटल स्कीम एक योजना लेकर आये हैं. इसमे दो या सो से ज्यादा OK रीडर को एवरेज मानकर बाकी रीडिंग मान ली जाएगी. इस हिसाब से आपका बिल ठीक किया जाएगा. इतनी अच्छी और शानदार स्कीम कहां हो सकती है. इसमें अगर कुछ कमी है तो हम बीजेपी वालों के साथ चर्चा करने को हम तैयार हैं.