Delhi Assembly Session Fourth Day: दिल्ली विधानसभा सत्र के चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक विधानसभा में हल लेकर पहुंचे. सदन में पहुंचते ही उन्होंने बीजेपी के विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार किसानों को लूट रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.


बीजेपी विधायकों ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने खेती किसानी को कृषि का दर्जा छीन लिया है. दिल्ली के गांवों में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.बीजेपी के विधायकों का कहना है कि किसान विरोधी केजरीवाल की सरकार पहले सदन में गांव के किसानों की माली हालात पर चर्चा कराए. दिलली के किसानों को किसी यंत्र पर कोई सब्सिडी दी नहीं जा रही है. खेती-किसानी में यूज होने वाले ट्रैक्टर को कमर्शियल गांव तय कर दिया है. 


मार्केट रेट पर मुआवजा दे सरकार 
दिल्ली के गावों में 8 सालों में केजरीवाल सरकार ने कोई स्कूल नहीं खोला. न ही कोई कॉलेज खोलने का काम किया है. केजरीवाल की सरकार किसानों को लूट रही है. बीजेपी विधायकों ने दिल्ली सरकार से मां की है कि गांव के किसानों को बाजार दर से मुआवजा दिया जाए. नांगली में जो मुआवजा मिल रहा है वो बहुत कम है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने दिल्ली के किसानों मिलने वाले मुआवजे का मुद्दा उठाया. इतना ही नहीं, BJP विधायक आज पगड़ी और हल के साथ विधानसभा पंहुचे हैं. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार किसानों को सही मुआवजा नहीं दे रही है. दिल्ली में किसानों की अगर किसी सरकार ने सबसे ज्यादा उपेक्षा की है तो वो केजरीवाल सरकार है. अब दिल्ली के किसानों का हक देने के लिए केजरीवाल सरकार को मजबूर करेंगे. 


एलजी साहब होश में आओ
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. स्पीकर राम निवास गोयल ने हंगामे को देखते हुए दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. अब आम आदमी पार्टी के विधायक वेल में आये और नारेबाजी कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी विधायक मांग कर रहे हैं कि दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और वित्त सचिव को निलंबित किया जाए. आप विधायक LG साहब होश में आओ के नारे भी लग रहे हैं.


यह भी पढ़ें:  Delhi Accident: आईआईटी के दो छात्रों को कार ने कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल