करावल नगर से टिकट ना मिलने पर रो पड़े BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भावुक होकर कर दिया ये बड़ा दावा
Delhi Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जैसे ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. इसके एक नेता के बगावती तेवर देखने को मिलने लगे. बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.
Karawal Nagar Seat BJP Candidate: करावल नगर से बीजेपी के निवर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट (Mohan Singh Bisht) को उनकी मौजूदा सीट से टिकट नहीं दिया गया है. यहां से कपिल मिश्रा को टिकट मिला है. इस बात से वह नाराज भी हैं और दुखी भी. इस बीच एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान वह भावुक हो गए और फफक-फफक कर रो पड़े.
मोहन सिंह बिष्ट का बीजेपी ने टिकट बदल दिया है. उन्हें बीजेपी आलाकमान मुस्तफाबाद से टिकट देगी. ऐसा दावा खुद मोहन सिंह बिष्ट ने किया है.
मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ेंगे मोहन सिंह बिष्ट?
मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "पार्टी जो कहेगी वही फैसला सर्वोपरि होगा और हम सब मानेंगे. पार्टी ने अगर कह दिया कि मुझे अगर किसी और सीट पर लड़ना है तो जाहिर है आलाकमान ने मेरे अंदर काबिलियत देखी होगी. हो सकता है इससे पार्टी को लाभ मिले. पार्टी के फायदे के लिए मैं अपने 25 साल किनारे कर दूंगा. मैं करावल नगर सीट से 5 बार से लगातार विधायक हूं. अब मैं जिस जगह पर जा रहा हूं (मुस्तफाबाद), वो भी मेरी ही सीट है. 2008 में वह सीट बदल गई थी, लेकिन 15 साल से वहां के लोगों से मेरा जुड़ा नहीं रहा इसलिए दुख होता है."
बीजेपी आलाकमान ने क्या दिया आश्वासन?
मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि बीजेपी उन्हें मुस्तफाबाद भेज रही है. वह इस सीट से साल 2008 तक 10 साल के विधायक रहे हैं. विपरीत परिस्थितियां और जातीय समीकरण ठीक न होने की वजह से बीजेपी यहां से हार रही थी. इसलिए मेरी पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं यह सीट जीत कर दिखाऊंगा.
मोहन सिंह बिष्ट ने 2020 में आप के दुर्गेश पाठक को हराया था, बीजेपी ने 2015 में भी उन्हें टिकट दिया था लेकिन तब वह कपिल मिश्रा से हार गए थे. उस वक्त कपिल मिश्रा आप के सदस्य थे. कपिल मिश्रा ने 2015 में बड़े वोटों के अंतर से मोहन सिंह बिष्ट को हराया था.
कपिल मिश्रा के बारे में क्या बोले मोहन बिष्ट
करावल नगर विधायक ने कहा, "मेरा कपिल मिश्रा से मतभेद रहा है, यह बात स्वाभाविक है. मेरी जगह कोई भी होता तो ऐसा ही होता. मेरा जनता से बहुत लगाव है. अब सीट छोड़नी पड़ेगी तो दुख होता है. उस दुख में मैंने कुछ बातें कह दी थीं, लेकिन बीजेपी के फैसले को सर्वोपरि मानते हुए अब मैं मुस्तफाबाद से ही चुनाव लड़ूंगा."
अलग चुनाव लड़ने पर क्या बोले मोहन बिष्ट?
बीजेपी विधायक ने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि बीजेपी के सिंबल पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा, "मैं तबसे इस पार्टी से जुड़ा हूं जब कुछ लोग पैदा भी नहीं हुए थे. 1988 में मैंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी. पार्टी के विश्वास के अनुरूप मैंने खरा उतरने का पूरा प्रयास किया. इस पार्टी से मेरा लंबा लगाव है. निश्चित रूप से दुख होता है." यह कह कर वह रो पड़े.
भावुक होकर मोहन सिंग बिष्ट बोले, 'जो व्यक्ति मेहनत करता है, लेकिन फिर मन मुताबिक रिजल्ट ना आए तो बहुत दुख होता है, लेकिन पार्टी जो कहेगी मैं वही करूंगा. जिस खेत को हमने जोता, जिस बाग में हमने बागवानी लगाई है, वहां नुकसान हो ये कोई नहीं सोच सकता. दिल्ली में निश्चित रूप से बीजेपी की सरकार बनेगी और मैं सरकार में आऊंगा.'
करावल नगर में मिलेगी रिकॉर्ड जीत - कपिल मिश्रा
उधर, अपनी उम्मीदवारी की घोषणा पर कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि वह करावल नगर से रिकॉर्ड वोटों से चुनाव जीतेंगे. कपिल मिश्रा ने कहा, ''करावल नगर की जनता उत्साह में है और हम लोग करावल नगर से एक रिकॉर्ड जीत हासिल करने जा रहे हैं. दिल्ली में भी इस समय बदलाव की लहर है. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है."
ये भी पढ़ें- 'ईमानदार हैं तो अपने पैसे से लड़ें ना', सीएम आतिशी के क्राउड फंडिंग पर बोलीं अलका लांबा