बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और तेजस्वी सूर्या को हिरासत में ले लिया गया. इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंडितों के उपहास करने के खिलाफ अखिल भारतीय युवा मोर्चा ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली सीएम और आप से बिना शर्त माफी की मांग करते हैं, जब तक वह ऐसा नहीं करते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.


दिल्ली में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग के बीच केजरीवाल ने कहा था कि फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को फिल्म को यूट्यूब पर पोस्ट करना चाहिए. दिल्ली सहित देश की राजनीति में द कश्मीर फाइल्स का मुद्दा गर्माया हुआ है.


सीएम केजरीवाल के आवास पर हुए हमले को लेकर आप पार्टी ने कहा कि पंजाब में आप की जीत से बीजेपी बौखलाई है. आप ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया है और अब बीजेपी इतनी बौखला गई है कि अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है. बीजेपी को डर है कि केवल केजरीवाल ही पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं इसलिए उन्हें जान से मारना चाहती है.


Delhi MCD Unification: लोकसभा में दिल्ली सरकार पर बरसे अमित शाह, जानें इस पर क्या बोले मनीष सिसोदिया?


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस हमले को लेकर कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है. बीजेपी के गुंडे सीएम के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई.


Delhi NCR Weather: गुरुग्राम में मार्च की गर्मी करा रही मई-जून का एहसास, तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा