पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बुधवार को शहीद ए आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि पर अपने क्षेत्र में पांच जन लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की है. इन लाइब्रेरी में वाई-फाई सुविधा मिलेगी और एक साथ 50 लोगों के बैठने की सुविधा भी रहेगी. दिल्ली में खुलने वाली ये पांच जन लाइब्रेरी सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगी.
इन लाइब्रेरी की घोषणा करते हुए बीजेपी सांसद गंभीर ने कहा कि मुझे पूर्वी दिल्ली में शहीद भगत सिंह जन लाइब्रेरी के शुभारंभ की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. इनका नाम मेरे आदर्श शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है क्योंकि उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को नीचे लाने के लिए ज्ञान और शिक्षा को एक हथियार बनाया. शहीद भगत सिंह जन लाइब्रेरी आनंद विहार, शाहदरा, त्रिलोकपुरी, विश्वास नगर और मयूर विहार में खोली जाएंगी.
बीजेपी सांसद ने कहा कि इन लाइब्रेरियों में हर रोज के अखबार और भारत के स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा रहे देश भक्तों के साथ-साथ प्रसिद्ध भारतीय राजाओं की किताबों को भी लाइब्रेरी में रखा जाएगा. इन किताबों के द्वारा लोगों को उनके इतिहास से अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही विज्ञान, करंट अफेयर्स से संबंधित किताबें भी रखी जाएंगी.
दिल्ली की पांच जन लाइब्रेरियों में कंप्यूटर और वाई-फाई की सुविधा भी होगी, इससे गरीब बच्चे वहां से अपना स्कूल का काम आसानी से कर सकेंगे. इसके साथ ही इन लाइब्रेरियों में लड़किया भी सुरक्षा के साथ पढ़ सकेंगी. बीजेपी सांसद जन लाइब्रेरी से पहले दिल्ली में जन रसोई भी शुरू कर चुके हैं, इन रसोइयों में हर रोज गरीब अपना पेट भरते हैं.