Delhi Pollution News: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने केजरीवाल सरकार से पूछा है कि पिछले 6 साल में उसने प्रदूषण से निपटने के लिए क्या काम किया? गंभीर ने आगे कहा कि प्रदूषण की बात तो छोड़िए यमुना की बात कीजिए. यमुना के लिए उन्हें 2,000 करोड़ रुपए दिए गए थे वे पैसे कहां चले गए. उन्होंने कहा खुद को दिल्ली का बेटा बोलना तो आसान है लेकिन बनना बहुत मुश्किल है.
एक हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे एनसीआर क्षेत्र में धुंध और खराब हवा के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण की वजह से कई लोग शहर छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि दिल्ली सरकार ने कल से एक हफ्ते तक सभी स्कूलों, ट्रेनिंग सेंटर को बंद करने और सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का ऐलान किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी
प्रदूषण को देखते हुए ही कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 2 दिन का लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी. न्यायालय ने प्रदूषण को रोकने के उपाय किए जाने पर जोर दिया था कि इससे निपटने के लिए राजनीति और सरकार से ऊपर उठकर काम किया जाना चाहिए. अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि उसने प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं.
सभी निर्माण कार्य बंद रहेंगे
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि दिल्ली के अंदर सभी निर्माण कार्य बंद रहेंगे. निर्माण स्थलों पर 17 नवंबर तक काम बंद रहेगा और 17 तारीख के बाद सरकार निर्णय लेगी. उन्होंने कहा है कि दिल्ली शहर में छोटे-बड़े सभी निर्माण कार्य, केंद्र, दिल्ली सरकार, निजी और MCD के काम बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें