Gautam Gambhir targets CM Arvind Kejriwal: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बिना नाम लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर निशाना साधा है. गंभीर ने केजरीवाल का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि 'कुर्सी की लालच में' दिल्ली के सीएम का अयोध्या का दौरा हुआ है. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि स्थल जाकर दर्शन किए.
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, "न विचारधारा, न कोई उद्देश्य, कुर्सी की लालच में चले राम जी के प्रदेश!"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि उनकी सरकार 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत अब दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी नि:शुल्क दर्शन कराएगी. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चला रहे हैं. इसके तहत हम दिल्ली के लोगों को वैष्णो देवी, रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराते हैं. अब हम दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी मुफ्त दर्शन कराएंगे.’’
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस सिलसिले में बुधवार को दिल्ली सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगाई जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘अब दिल्ली के लोग भी राम जन्म भूमि अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे. तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली वासियों को वातानुकूलित रेलगाड़ियों से ले जाकर तीर्थ स्थलों पर वातानुकूलित होटलों में ठहराया जाता है. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.’’
इस सवाल पर कि क्या उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है, केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है लेकिन दान को हमेशा गोपनीय रखा जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भगवान राम से प्रार्थना की है कि देश के सभी लोग खुशहाल जिंदगी जियें, कोविड-19 महामारी का अंत हो और आने वाले समय में देश में सही मायनों में विकास नजर आए. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे रामलला के आगे शीश नवाने का मौका मिला. मैं दुआ करता हूं कि हर किसी को यह अवसर मिले.’’
Arvind Kejriwal की पंजाब के सीएम चन्नी से मांग, किसानों को मिले दिल्ली की तर्ज पर मुआवजा
Traffic Rules: बच्चे के साथ सफर के दौरान कितनी रहे बाइक की स्पीड, सरकार ने दिया ये प्रस्ताव