Gautam Gambhir On Arvind Kejriwal: दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के मामले को लेकर बीजेपी (BJP) सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर इनकी पूरी पार्टी करप्ट होगी तो जेल जाएगी. केजरीवाल कौन होते हैं सतेन्द्र जैन (Satyendar Jain) को क्लीन चीट देने वाले, वो सुप्रीम कोर्ट के जज तो नहीं हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल कई साल से अपना भोला-भाला चेहरा लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो घोषणा चुनाव के समय दिल्ली की जनता के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया था उसे पूरा करें.
बीती 30 मई को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता को 30 मई को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था और निचली अदालत ने 31 मई को उन्हें नौ जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. वहीं एक ओर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामले में गिरफ्तार किये गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है तो दूसरी तरफ आप इस मामले को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बता रही है और खुल कर जैन के साथ खड़ी है. यहां तक कि जैन की हिरासत से लेकर गिरफ्तारी तक करीब 4 दिन बीतने को हैं लेकिन पार्टी ने सत्येंद्र जैन को अभी तक मंत्री पद से नहीं हटाया है.
जैन की मुश्किलें और बढ़ीं
ईडी मुख्यालय में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उनके बैंक खातों और कंपनियों के दस्तावेजों के बाद अब ईडी ने जैन के सामने जीवेश मिश्रा का कबूलनामा पेश कर दिया है जिसमें जीवेश ने जैन का नाम लिया है. जीवेश ने यह भी खुलासा किया है कि उसके पास काला धन किसने पहुंचाया है और इस काले धन को कैसे सफेद किया गया है. जीवेश ने ये भी कबूल किया है कि इस पैसे के लिए कितने रुपये की दलाली ली गई.
जीवेश के इसी कबूलनामे ने ईडी हिरासत में मौजूद सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढाई हुई है, क्योंकि इस कबूलनामे के आधार पर ईडी जानना चाहती है कि इस मनी लॉन्ड्रिंग में ऐसे कौन लोग शामिल थे. जीवेश को काला धन सफेद करने के बदले कितनी दलाली दी गई. सूत्रों का कहना है कि ईडी, हिरासत में मौजूद सत्येंद्र जैन और जीवेश का आमना सामना भी करा सकती है जिससे सच सामने आ सके.