पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली आम आदमी पार्टी की जीत पर बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर ने आप पार्टी को बधाई दी है. इसके साथ ही पंजाब में आप की जीत को लेकर गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान लेटर द्वारा जारी किया है. इस लेटर में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खालिस्तान से जुड़ी भावनाओं पर नजर रखने की अपील की है.
इसके साथ ही गौतम गंभीर ने कहा कि पंजाब में सरकार पर सीएम केजरीवाल लगातार दवाब बनाएं कि प्रदेश में अलगाववादी मानसिकता वाले लोगों के मंसूबे कफी सफल नहीं हों. पंजाब के सभी नेताओं का भी कर्तव्य है कि वह पंजाब में इतिहास को दोहराने से रोकें.
सांसद की सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले भगवंत मान बोले- अब पूरे पंजाब की सेवा करने का मिला है मौका
वहीं गौतम गंभीर ने लिखा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत का मुख्य कारण कांग्रेस पार्टी बनी है. क्योंकि पिछली सरकार में लगातार हो रही अंदरूनी कलह से तंग आ चुके लोगों ने केजरीवाल को वोट देने का फैसला किया. हालांकि अब आप पार्टी ने चुनाव जीत लिया है और भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बनगें तो इस सरकार को पंजाब की जमीनी हकीकत को भी समझना होगा.
पंजाब को दूसरा कश्मीर बनाने से कई बार बचाया
बता दें कि आजादी के बाद से ही पंजाब में पड़ोसी मुल्क द्वारा कई बार आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया है. पंजाब हमारी देश की रक्षा के लिए एक मुख्य केंद्र भी है, इसलिए कई बार पंजाब में कई लोगों ने दरार पैदा करने की कोशिश की है. इसके आगे गंभीर ने लिखा है कि हम सभी जानते हैं कि पंजाब को बचाने और उसे दूसरा कश्मीर बनने से रोकने के लिए अनगिनत कुर्बानियां दी गई हैं.