Manoj Tiwari in Delhi Ramleela 2024: दिल्ली के प्रसिद्ध लवकुश रामलीला कमेटी (Luv Kush Ramleela Committee) की ओर से 3 अक्टूबर को रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें कई नामी चेहरे अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे हैं. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी रामलीला में हिस्सा लिया है और परशुराम का किरदार निभा रहे हैं. मनोज तिवारी का परशुराम के रूप में मेकअप करता हुआ वीडियो वायरल हुआ है.
अपना मेकअप देखकर वह आसपास मौजूद लोगों से पूछ रहे हैं कि ''अच्छी लग रही है ना?'' इस पर लोग जवाब दे रहे हैं, "सेट हो जाएगी तो अच्छी लगेगाी.'' रामलीला में शनिवार को सीता स्वयंवर का मंचन किया गया. भगवान शिव के धनुष तोड़ने के बाद परशुराम की नाराजगी वाले हिस्से का मंचन किया गया था, जिस किरदार को मंच पर मनोज तिवारी निभा रहे थे.
अपने किरदार पर यह बोले मनोज तिवारी
मनोज तिवारी परशुराम के अपने किरदार से बेहद खुश नजर आए. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा, ''मैं रामलीला का समर्थन करता हूं और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इन रामलीलाओं में बुलाया जाता है. आज मैं रामलीला में परशुराम का भूमिका निभाउंगा. हम आज एक बहुत महत्वपूर्ण संदेश देने जा रहे हैं.'' परशुराम भगवान भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं.
बीजेपी और आप कुछ अन्य नेता भी इस रामलीला में हिस्सा ले रहे हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता राजा जनक बने हैं तो पूर्व विधायक विजय जौली ऋषि वशिष्ठ की भूमिका में हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल मेघनाद की भूमिका में हैं. एक्टर हिमांशु सोनी भगवान राम, समीक्षा भटनागर सीता और केतन करांडे हनुमान बने हैं.
बृजेश गोयल के परिवार से मिली प्रेरणा
बृजेश गोयल ने मेघनाद का किरदार निभाए जाने पर कहा, ''पिछले तीन साल से मैं लव कुश रामलीला में 'अंगद' का किरदार निभा रहा था. इस बार मैं 'मेघनाद' का किरदार निभाऊंगा. मेरे पिता ने जयपुर की एक रामलीला में 20 साल तक 'मेघनाद' की भूमिका निभाई थी. मुझे अपने परिवार से भी प्रेरणा मिली.''
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मॉडल टाउन में सो रहे युवक की डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो