Exclusive: 2024 में दिल्ली छोड़ बक्सर से चुनाव लड़ेंगे BJP सांसद मनोज तिवारी? जानिए क्या दिया जवाब
2024 में मनोज तिवारी ने अपनी लोकसभा सीट को लेकर कहा कि, 'हमारी लोकसभा सीट में हमने आप आदमी पार्टी को नगर निगम के चुनाव में बुरी तरह हराया है. हमारे यहां आप ने निगम भी नहीं जीत पाया.'
Manoj Tiwari Interview: दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी राष्ट्रीय राजनीति के साथ-साथ बिहार की राजनीति में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. जब एबीपी लाइव ने मनोज तिवारी से 2024 में दिल्ली छोड़ बक्सर से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, 'नहीं अब तो सोचना ही नहीं है. जीवन में तो अब दिल्ली ही है. बक्सर से नहीं सिर्फ दिल्ली से ही चुनाव लड़ना है.'
'2024 में भी जीत हमारी होगी'
वहीं 2024 में मनोज तिवारी ने अपनी लोकसभा सीट को लेकर कहा कि, 'हमारी लोकसभा सीट में हमने आप आदमी पार्टी को नगर निगम के चुनाव में बुरी तरह हराया है. हमारे यहां आप ने निगम भी नहीं जीत पाया. 2024 में भी जीत हमारी होगी. वहीं 2024 और 2025 चुनाव को लेकर बीजेपी के प्लान पर उन्होंने कहा कि आधा प्लान तो हम लोग करते हैं. आधा प्लान तो विपक्ष खुद ही कर लेता है अपने हारने का. अपनी बोली से, अपने आचरण से, देश को गाली देकर.
AAP को लेकर क्या बोले मनोज तिवारी?
देश की जनता को पता है कि कौन 48 करोड़ जनता को पहली बार बैंक से जोड़ा. कौन है जिसने 11 करोड़ घरों में पहली बार शौचालय बना कर दिया. वहीं आम आदमी पार्टी के कामों को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि, 'कहां है दिल्ली में फ्री बिजली और फ्री पानी! कोई एक आदमी बता दे जिसको पीने का पानी फ्री मिलता हो. दिल्ली 92 फीसदी लोगों का बिजली बिल पहले से बढ़कर आ रहा है. 8 फीसदी लोगों को जिनका 200 यूनिट तक है उनको उसका लाभ है भी, लेकिन क्या उनकी गलियां बनाने का काम नहीं करना चाहिए दिल्ली की सरकार को. उनके बच्चे अगर बीमार पड़े, तो मोहल्ला क्लीनिक में क्या सुविधा है? वहां क्या इलाज होता है?'