'हकीकत से दूर हैं राहुल गांधी, उन्होंने एक बार फिर...', BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल का निशाना
Praveen Khandelwal Delhi: सांसद प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक पीएम मोदी ने कई योजनाएं लागू कर रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं. विपक्ष के नेता गैर जिम्मेदाराना बयान देते रहे तो जनता उन्हें जवाब देगी.
Praveen Khandelwal BJP Delhi: दिल्ली के चादनी चौक से भारतीय जतना पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में बेरोजगारी पर दिए गए बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को हकीकत नहीं पता है. चीन का जिक्र कर उन्होंने एक बार फिर देश को बता दिया है कि वो चीन से कितना प्यार करते हैं."
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा,'पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद भारत में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. अगर देश में बेरोजगारी की समस्या है तो इसकी वजह कांग्रेस का शासन है, जब वो रोजगार के अवसर देने में असमर्थ रही. पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने कई योजनाएं लागू कर रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं. अगर विपक्ष के नेता इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देंगे तो जनता उन्हें जवाब जरूर देगी."
#WATCH | Delhi: On Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's statement on unemployment, BJP MP Praveen Khandelwal says, "Rahul Gandhi does not know the reality. By referring to China he has once again told the nation how much he loves China...After PM Modi came to power… pic.twitter.com/IRw9GJLN7s
— ANI (@ANI) September 9, 2024
इन योजनाओं से युवाओं के मिले रोजगार
इसके अलावा, बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी मृग मरीचिका में जी रहे हैं. उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं है. न ही वह इस बात को जानना चाहते हैं. उनके बयानों के उलट पीएम मोदी सरकार की स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, लखपति दीदी योजना, स्टार्टटप इंडिया योजना, मुद्रा योजना सहित कई अन्य योजनाओं के जरिए लाखों युवाओं को रोजगार मिला है.
इन योजनाओं के जरिए देश के युवाओं ने केवल स्वयं का काम शुरू किया, बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं.
दिल्ली में बड़ी साजिश नाकाम! 500 जिंदा कारतूस बरामद, जांच में बाइक भी निकली चोरी की