Aurangzeb Controversy News: शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी को बीजेपी की बी टीम करार दिया और कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई में दो दिन क्यों लग गए? इस पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस बयान के बाद भी उनकी पार्टी समाजवादी के साथ गलबहियां करती है और समाजवादी पार्टी के साथ मित्रता निभाती है. ये वो लोग हैं जो संभाजी महाराज का अपमान कर रहे हैं और उसके बाद भी अभी तक अखिलेश यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की.


प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी क्या अरविंद सावंत और उनकी पार्टी को समझ नहीं आता है. उनमें हिम्मत है तो अखिलेश यादव से रिश्ते तोड़कर बताएं कि औरंगजेब के साथ हैं या संभाजी माहाराज के साथ हैं. केवल बातें करने से काम नहीं चलने वाला है.


केवल बयानवीर बनने से कुछ नहीं होता- खंडेलवाल


उन्होंने आगे कहा कि आदित्य ठाकरे फिर इतनी बड़ी बातें कर रहे थे, वे सार्वजनिक रूप से घोषणा करें कि आने वाले समय में सपा के साथ या उसके नेताओं के साथ मिलीभगत नहीं करेंगे. केवल बयान देने से और बयानवीर बनने से कुछ नहीं होता. आज अबू आजमी ने संभाजी महाराज का अपमान किया फिर कोई दूसरा और तीसरा करेगा. क्या औऱंगजेब जैसे आक्रांताओं को पूजा जाएगा?






क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रमजान के दौरान जूस पीने को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. इस पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''शरियत जो भी कहता है और जो इस धर्म का पालन करते हैं उन्हें ज्यादा पता है. लोग रोजा किन्हीं कारणों से नहीं रख पाते है. शमी ने रखा था यह नहीं यह व्यक्तिगत मामला है इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा."


आप के दिखाने के दांत अलग खाने के अलग- खंडेलवाल


अरविंद केजरीवाल के विपश्यना पर जाने को लेकर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, '' विपश्यना पर गए हैं या उपासना पर गए हैं? वह बहुत सादगी से जाया जाता है जिस लावलश्कर के साथ गए हैं. वह वास्तव में वहां क्या करेंगे यह वक्त बताएगा. इनके दिखाने के दांत अलग और खाने के अलग हैं.''


ये भी पढ़ें- आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, PM मोदी के वादे की दिलाई याद, कहा- '8 मार्च याद है न'