Delhi News: पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को लेकर साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान सामने आया है. बीजेपी सांसद ने सुझाव देते हुए कहा कि वो बच्चे हैं और उन बच्चों को किसी का टूल नहीं बनना चाहिए. उन्होंने देश का नाम रौशन किया है. वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. खिलाड़ी को खेल की मानसिकता से काम करना चाहिए. किसी का टूल नहीं बनना चाहिए. राजनितिक लोगों की शरण में आकर पिछली बार भी उनके भविष्य से हरियाणा के नेताओं ने अपनी राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें आगे किया. उनको सपोर्ट देने की बात कही. 


बीजेपी सांसद ने कहा, "अगर रेसलिंग एसोसिएशन (WFI) के अंदर जो भी अध्यक्ष जीत गया, उनका काम है प्रैक्टिस करें. प्रैक्टिस करते हुए, अपने आप को सुरक्षित रखते हुए, अपने जीवन को आगे सफल बनाएं, देश को आगे सफल बनाएं. मेरा सुझाव है कि वो बच्चे हैं, उन बच्चों को किसी का टूल नहीं बनना चाहिए.



प्रियंका गांधी ने की थी साक्षी मलिक से मुलाकात


इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक से मुलाकात कर एकजुटता व्यक्त की और उन्हें न्याय की लड़ाई में हर तरह से समर्थन देने का आश्वासन दिया. प्रियंका गांधी साक्षी मलिक के आवास पर पहुंचीं और उनके साथ-साथ अन्य पहलवानों से मुलाकात किया.


प्रियंका गांधी ने साक्षी मलिक को न्याय की लड़ाई में हर तरह से समर्थन देने का आश्वासन देते हुए यह भी कहा, ''दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों ने बीजेपी सांसद और तत्कालीन डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टे पीड़ितों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया.'' प्रियंका गांधी ने कहा, ''बीजेपी अभी भी आरोपी के साथ खड़ी है और उसे हर तरह से पुरस्कृत कर रही है. देश की महिलाएं इस अत्याचार को देख रही हैं.''


ये भी पढ़ें- Delhi: ईवी एक्सपो 2023 की हुई शुरुआत, नितिन गडकरी ने वीडियो लिंक के द्वारा किया शुभारंभ