Ramvir Singh Bidhuri: बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजवासन में आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी जल माफिया चला रहे हैं, जिसे स्थानीय विधायक भूपिंदर जून का संरक्षण प्राप्त है. इस मौके पर बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर और निगम पार्षद जयवीर राणा भी मौजूद रहे.


सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 9 और 10 नवंबर की रात को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी सुरक्षा को खतरे में डालकर आम आदमी पार्टी के स्थानीय वार्ड अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा करवाए जा रहे अवैध बोरबेल की घटना को उजागर किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा टैंकर माफियाओं के साथ मिलकर पीने के पानी के नाम पर किए जा रहे धंधे का पर्दाफाश किया.


उन्होंने कहा कि 9 नवंबर की रात 12.30 बजे बिजवासन मंडल आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा और अन्य पदाधिकारी एनजीटी की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बोरबेल की खुदाई करवा रहे थे. जिसका क्षेत्र के लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों का साफ़ कहना था कि अगर बोरवेल हो जाता है तो यहां से विधायक अपने लोगों के माध्यम से पूरे एरिया का सामान्य पानी रुकवाकर टैंकर माफिया के ऊपर निर्भर रहने को मजबूर करेंगे.


रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कपासहेड़ा एरिया में जलबोर्ड की पीने के पानी की सप्लाई नहीं है और उस क्षेत्र में जल बोर्ड ने कोई भी बोरबेल नहीं लगवाया और इसी का लाभ उठा कर वहां से आम आदमी पार्टी का मण्डल अध्यक्ष अरुण शर्मा प्राइवेट बोरवेल करके लोगों को पानी ख़रीदने को मजबूर करता है.


उनकी इस लूट के ख़िलाफ़ स्थानीय लोगों ने आवाज़ उठाई और हमारे स्थानीय मंडल अध्यक्ष ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं अन्य साथियों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई है. ट्यूबल लगाने के लिए अप्रूवल ना तो डीएम से लिया गया और ना ही जलबोर्ड से. बिधूड़ी ने कहा कि हमारी मांग है कि संबंधित मशीन को तुरंत सील किया जाए और अरुण शर्मा एवं उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाए.


इसे भी पढ़ें: आशा किरण शेल्टर होम में हुई मौत के मामले में हाई कोर्ट सख्त, दिल्ली सरकार को दिए ये निर्देश