Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने खोला मोर्चा, 250 से ज्यादा बस्तियों में विस्तार अभियान आज
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी की झुग्गी बस्तियों में संगठात्मक विस्तार का अभियान प्रारम्भ किया है. इस अभियान के तहत पार्टी 2520 झुग्गी-बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे.
![Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने खोला मोर्चा, 250 से ज्यादा बस्तियों में विस्तार अभियान आज BJP opens front before Delhi assembly elections 2025 expansion campaign in settlements colonies today Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने खोला मोर्चा, 250 से ज्यादा बस्तियों में विस्तार अभियान आज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/c6d128f1bc63ad20eff9c722a6ea60921722742977178645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जनवरी-फरवरी 2025 में होगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी से लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के मकसद से सियासी मुहिम छेड़ दी है. इस रणनीति के तहत पार्टी रविवार को 250 से अधिक बस्तियों में आज बीजेपी प्रचार अभियान चलाएगी. इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की झुग्गी बस्तियों में संगठात्मक विस्तार एवं मजबूती का अभियान प्रारम्भ किया है. इस अभियान के तहत सभी बड़ी-छोटी झुग्गी बस्तियों में विस्तारक नियुक्त किए गए हैं. इस अभियान के तहत आज दिल्ली की 252 झुग्गी-बस्तियों में पार्टी नेता एवं प्रमुख कार्यकर्ता स्थानीय विस्तारकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रावीन शंकर कपूर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, विश्वास नगर विधानसभा में, सहप्रभारी डा. अल्का गुर्जर हरिनगर विधानसभा में, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्र, शाहदरा विधानसभा की झुग्गी बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे.
वहीं, प्रदेश संगठन महमंत्री पवन राणा, कार्यक्रम संयोजक महामंत्री विष्णु मित्तल एवं सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान का संचालन करेंगे. इसके अलावा, सभी विधायक, पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला एवं मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष आदि भी इस अभियान में शामिल होंगे.
जागरूकता अभियान पर जोर
बता दें कि दिल्ली में बीजेपी का विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी गतिविधियां पहले से जी जारी है. इस योजना के तहत बीजेपी दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन, दिल्ली की चरमराई व्यवस्था, पानी संकट, भ्रष्टाचार, प्रदूषण, साफ-सफाई को लेकर जनता को जागरूक करने में जुटी है. बीजेपी के नेता लगातार आप सरकार पर हमले बोल रहे हैं.
कुपोषण से मौत दिल्ली का दूर्भाग्य - बिधूड़ी
दो दिन पहले दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रोहिणी में बने दिल्ली सरकार के आशा किरण होम में इस साल 14 लोगों की मौत पर हैरानी और दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात और क्या होगी कि इन लोगों की मौत का कारण कुपोषण बताया गया है. दिल्ली सरकार मानसिक रूप से कमजोर लोगों को ही खाना उपलब्ध नहीं करा पा रही तो इससे बड़ी विफलता और क्या होगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)