Delhi MCD Election 2022: आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर, दिल्ली भाजपा (BJP) ने पूर्वी दिल्ली (East DelhI) के यमुना खादर इलाके में एक नमो सेवा केंद्र खोला है.  वहीं बीजेपी ने कहा है कि अगले तीन महीनों में 70 विधानसभा क्षेत्रों में 69 और नमो सेवा केंद्र जेजे क्लस्टर के पास खोले जाएंगे


नमो सेवा केंद्र खोलने का ये है मकसद


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि इन केंद्रों को खोले जाने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि 24 लाख जेजे निवासियों को नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ और जानकारी मिले. पहले चरण में, ये केंद्र शहर के विभिन्न हिस्सों में 30 से अधिक झुग्गी बस्तियों में खोले जाएंगे.


नमो सेवा सेंटर एक नोडल प्लेस के रूप में काम करेगा


वहीं दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नमो सेवा सेंटर एक नोडल प्लेस के रूप में काम करेगा जहां लोग ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड सुधार जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्र में और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.


झुग्गीवासियों को नमो सेवा केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया गया था


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली भाजपा के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने बताया कि  गुप्ता की 31 विधानसभा क्षेत्रों में 45 दिवसीय 'झुग्गी सम्मान यात्रा' के दौरान झुग्गीवासियों को आश्वासन दिया गया था कि नमो सेवा केंद्र खोले जाएंगे ताकि उन्हें केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि, “इस केंद्र के माध्यम से, उन्हें इस बारे में सूचित किया जाएगा कि उन्हें वर्क कार्ड कैसे मिल सकता है. मजदूरों के लिए केंद्र की कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाने के लिए वे एक श्रमिक कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं. उज्ज्वला योजना के तहत जितने जेजे निवासी मुफ्त गैस सिलेंडर से वंचित थे, उन्हें यह सुविधा प्रदान की जाएगी.


गौरतलब है कि वर्तमान में भाजपा शासित तीनों निगमों उत्तर, दक्षिण और पूर्व एमसीडी में 272 वार्डों के लिए अप्रैल के महीने में चुनाव होने हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi Riots: दिल्ली में साजिश के तहत करवाए गए थे दंगे, कोर्ट ने पुलिस के ‘साइलेंट प्लॉट’ एंगल पर कसा तंज


Delhi News: कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारी के मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, सीएम केजरीवाल ने दिए ये निर्देश