Delhi Election 2025: घोषणापत्र के लिए 5 दिसंबर से BJP करेगी जनसंपर्क, WhatsApp नंबर जारी
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 5 दिसंबर से बीजेपी दिल्ली की जनता से संपर्क करने के लिए मेरी दिल्ली मेरा संकल्प थीम के तहत लोगों से विकास से जुड़े सुझाव मांगेगी.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में मेरी दिल्ली मेरा संकल्प थीम के तहत फीडबैक लेने के लिए 5 दिसंबर से समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क करेगी. इसको लेकर पार्टी सांसद रामवीर बिधूड़ी ने सोमवार को कहा कि, मेरा संकल्प मेरी थीम को लेकर दक्षिण दिल्ली के सांसद ने एक फोन नंबर और हैशटैग (#bjpsankalp2025) भी जारी किया है. इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से पार्टी के घोषणापत्र के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं.
दिल्ली में होने वाली विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक विधानसभा क्षेत्र से लेकर जिला स्तर पर होंगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और घोषणा पत्र समिति के सदस्यों को दिल्ली की अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है.
इसके लिए परवेश वर्मा को चांदनी चौक, अरविंदर सिंह लवली को नई दिल्ली, सतीश उपाध्याय पूर्वी दिल्ली, अजय महावर को उत्तर पूर्व दिल्ली, कैलाश गहलोत और अभिषेक टंडन दक्षिण दिल्ली और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और विजय गोयल को उत्तर पश्चिम दिल्ली का प्रभार दिया गया है.
घोषणा पत्र समिति को लेकर बिधूड़ी ने कहा कि, फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में जनता की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए 14 जिलों में वीडियो वैन तैनात की जाएगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा 7 दिसंबर को वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर बिधूड़ी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर उनके दावे को लेकर भी निशाना साधा.
बिधूड़ी ने कहा कि आप सरकार 2 हजार लीटर पानी मुफ्त में उपलब्ध कराती है, लेकिन शहर की 40 प्रतिशत आबादी पाने के पानी के से वंचित है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पानी की आपूर्ति दूषित है. अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आई तो दिल्ली के सभी लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएगी.
यह भी पढ़ें- 'राज्यसभा में दिल्ली की बदहाल कानून-व्यवस्था पर हो चर्चा', AAP सांसद संजय सिंह ने की मांग