Delhi Politics: AAP के खिलाफ तेज हुआ बीजेपी का विरोध, 6 जगहों पर किया प्रदर्शन, मांगा CM केजरीवाल का इस्तीफा
Delhi BJP Protest: बीजेपी नेताओं ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार का मामला पूरी तरह से उजागर हो चुका है और आप अपनी गंदी राजनीति को छुपाने के लिए बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
BJP Protest Against AAP: दिल्ली (Delhi) में भ्रष्टाचार मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के खिलाफ बीजेपी पूरी तरह हमलावर है. प्रदेश बीजेपी संगठन गुरुवार से ही दिल्ली के कई क्षेत्रों में आप के खिलाफ जमीन पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा पार्टी के दो प्रमुख नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे को सत्य की जीत बता रही है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और डॉक्टर सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के इस्तीफे के बाद बीजेपी लगातार आप को इस मामले पर घेर रही है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि निम्न स्तर की राजनीति पर आप अब उतारू हो चुकी है.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार का मामला पूरी तरह से उजागर हो चुका है और यह अपनी गंदी राजनीति को छुपाने के लिए बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. शराब घोटाले मामले को लेकर बीजेपी आप पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी पूरी तरह हमलावर है. बीजेपी की ओर से चिराग दिल्ली, सीलमपुर, आरके आश्रम, लक्ष्मी नगर, जामा मस्जिद और नंगली डेयरी क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन किया गया. पोस्टर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली के सड़कों पर दिखाई दिए. इस पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था 'शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल इस्तीफा दो'.
भ्रष्टाचार का ध्वज लेकर घूम रही आप: वीरेंद्र सचदेवा
इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर इस जन-जागरण अभियान में शामिल रहे. बीजेपी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सारे भ्रष्टाचारियों की उत्पत्ति आम आदमी पार्टी से हुई है और यह अपना पाप छुपाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सत्ता परिवर्तन का दावा करने वाली आप अब भ्रष्टाचार का ध्वज लेकर घूम रही है.
आप करेगी नुक्कड़ सभा
आप शुक्रवार से जनसंवाद कार्यक्रम और नुक्कड़ सभा की भी शुरुआत करेगी. इसके माध्यम से वह दिल्ली के ज्यादातर घरों में जाकर लोगों से शराब घोटाले मामले को लेकर बातचीत करेगी और सच्चाई बताने का काम करेगी. नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को यह बताया जाएगा कि इस शराब घोटाले मामले में जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से उनके पार्टी नेताओं को गलत फंसाया गया है, जिससे बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हो सके.