BJP Attacks On AAP: दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इस बीच विपक्षी पार्टियां लगातार आप और सीएम केजरीवाल पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में आप और भ्रष्टाचार के आरोपी पार्टी नेताओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदार्शन किया. यही नहीं इस मौके पर केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का पुतला फूंक कर होलिका दहन भी मनाया.


बीजेपी ने अलग-अलग जगहों पर केजरीवाल सरकार के कथित शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ होलिका दहन किया है. बीजेपी की ओर से सभी 70 विधानसभाओं में केजरीवाल सरकार का होलिका दहन किया गया. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जैन का पुतला दहन किया गया.


'सिसोदिया की रिहाई के लिए बच्चों का इस्तेमाल'


वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आप नेताओं ने सिसोदिया के लिए सहानुभूति हासिल करने और उनकी रिहाई के लिए न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, "यह कृत्य निंदनीय था और मुझे यकीन है कि संबंधित एजेंसियां इससे निपटेंगी. सोमवार को बीजेपी के कार्यकर्ता यहां पर एकत्रित हुए हैं, वजह साफ है कि दिल्ली में जो शराब घोटाला हुआ है."


सीएम केजरीवाल पर साधा सचदेवा ने निशाना


उन्होंने आगे कहा, "इसको लेकर बीजेपी की तरफ से शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल के भ्रष्टाचार का नायक पैलेस स्थित हनुमान मंदिर के बाहर पुतला दहन किया जा रहा है. इसमें हमारी महिला कार्यकर्ता और बीजेपी के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं. "मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं हनुमान का भक्त हूं, लेकिन पूरी दिल्ली को उन्होंने एक के साथ एक फ्री बोतल दे कर शराब के नशे में झोंक दिया. शराब घोटाला किया गया. खुद को ईमानदार कहने वाले आप के नेता आज जेल में बंद हैं."


वीरेंद्र सचदेवा ने लगाया कमीशन बढ़ाना का आरोप


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि शराब की दुकान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और स्कूलों के पास खोलने की क्या जरूरत थी? एक तरफ वो बेहतर शिक्षा की बात करते हैं, दूसरी तरफ उन्होंने स्कूलों के पास ही शराब की दुकानों को खोल दिया. पहले शराब ठेकेदारों को 2 प्रतिशत कमीशन मिलता था, लेकिन आप ने बढ़ाकर उसे 12 प्रतिशत कर दिया. उसमें से 10 प्रतिशत हिस्सा किसे जाता था? ये केजरीवाल को बताना होगा. अगर केजरीवाल की शराब नीति इतनी ही बढ़िया थी तो फिर उसे रातो रात वापस क्यों लिया गया?


'बड़ी मछलियों का पकड़ा जाना अभी बाकी'


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री खुद को शहीद भगत सिंह की औलाद बता कर उनका नाम खराब कर रहे हैं. भ्रष्टाचार में इनका एक मंत्री 9 महीने से बंद है, दूसरा मंत्री शराब घोटाले में जाता है, लेकिन शर्म नहीं आती है. अभी तो यह छोटी मछली है, बड़ी मछलियों का पकड़ा जाना अभी बाकी है.


सिसोदिया शिक्षा नहीं शराब मंत्री- बीजेपी


उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच कर रही है. इन लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर नई आबकारी नीति लाई, जब यह लोग इसमें फंसने लगे तो उन्होंने उसे वापस ले लिया. बीजेपी शुरू से ही इस मुद्दे को उठाती रही है और इसकी वजह से ही आज यह लोग जेल में हैं. झूठे वादे करके दिल्ली की सत्ता में आए, अभी तो यह शुरुआत है, अभी न जाने इनके कितने और मंत्री जेल जाएंगे. दिल्ली सरकार में जो भ्रष्टाचार हो रहे हैं, वह जनता को पता है. सिर्फ शिक्षा मंत्री जेल में नहीं है, वह शराब मंत्री भी है, इसलिए हम लोग अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांग रहे हैं.


'केजरीवाल के इस्तीफे तक जारी रहेगी जंग'


बीजेपी नेता ने कहा कि सत्ता में आने से पहले उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन आज उनके पास सब कुछ है. सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं और दिल्ली के लोगों को एक के संग एक बोतल फ्री देकर बर्बाद कर रहे थे. जब इसके खिलाफ बीजेपी ने आवाज उठाई तो उस नीति को इन लोगों ने वापस लिया. आज उसी भ्रष्टाचारी दिल्ली सरकार का पुतला दहन किया जा रहा है. होलिका दहन पर दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का दहन कर रहे हैं और आगे भी बीजेपी इस लड़ाई को जारी रखेगी, जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे देते.


ये भी पढ़ें- Holi 2023: होली पर नहीं होगी पानी की किल्लत, Delhi Jal Board की ये है तैयारी