Delhi BJP Protest: दिल्ली सीएम आवास के निर्माण में लापरवाही और आप सरकार में भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी सांसद, एमसीडी के नेता और पार्षद सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हैं.
बीजेपी के प्रदर्शन में इस बार चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले तक आप सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत शमिल हैं.
भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
आप मुख्यालय पर बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. अशोक रोड से फिरोजशाह रोड जाने वाले रास्ते पर पुलिस कई लेयर की बैरिकेंडिंग भी कर दी है.
बीजेपी ने AAP पर बोला हमला
दिल्ली बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से बंगले के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पूर्व सीएम को इसका जवाब देना होगा कि उनके पास इतना धन कैसे आया. सीएम आवास कैसे बनाया.
गहलोत ने केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली सरकार में मंत्री रहे और अब बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति राजनीति में है और उसको लेकर विवाद पैदा हुआ तो यह बहुत बड़ी बात है. सीएम आवास के बारे में जो पता चल रहा है, वो चौंकाने वाली बात है.
उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बाद बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनेगी. इस काम में मैं बीजेपी का कंधा से कंधा मिलाकर साथ दूंगा. 24 घंटे 365 दिनों तक बीजेपी के लिए काम करूंगा.
आप को दे ये चुनौती
उन्होंने कहा कि AAP कार्यकर्ताओं द्वंद चल रहा है. ED के खिलाफ कौन सा केस है मेरा, CBI में कौन सा केस है? IT में कौन सा केस है मेरा? आप नेताओं को चैलेंज देता हूं कि वो इस बात को साबित करें. मैंने, पार्टी अपनी मर्जी से छोड़ी है. दुनिया की कोई ताकत कैलाश गहलोत को डरा नहीं सकती. बीजेपी के साथ ईमानदारी और वफादारी के साथ जुड़ा हूं.
दिल्ली के बीकानेर हाउस की होगी कुर्की, पटियाला हाउस कोर्ट का आदेश, जानें वजह