Delhi Excise Policy News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच नई आबकारी नीति को लेकर घमासान जारी है. इस बीच सीबीआई की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाने के बाद आप नेताओं द्वारा उन्हें भारत का महात्मा गांधी घोषित करने पर, बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रविवार को इस बात को लेकर राजघाट पर दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में जारी है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मसले पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि AAP नेताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से करने का हम विरोध करते हैं। इससे आगे उन्होंने कहा है कि इसी के चलते आज राजघाट पर सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने कहा है कि भगवान उन्हें विवेक दें ताकि वो जनविरोधी फैसला लेने से बच सकें.
वहीं दिल्ली बीजेपी ने पोस्टर ट्वीट जारी कर लिखा है कि शराब घोटाले का सरगना केजरीवाल, घोटाले की कमाई खाई है तो जवाब तो देना ही पड़ेगा! दिल्ली बीजेपी ने “AAP” के करप्ट चोर, मचाये शोर…. के नाम से ये पोस्ट सभी से साझा की है.
सीएम के एजुकेशन मॉडल पर बीजेपी सांसद का तंज
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सवालिया लजहे में एक ट्विटकर पूछा है कि @ArvindKejriwal जी कहते थे कि कोई बक्सा में भी कंप्लेंट डालेगा तो भी जांच करेंगे। आपने जितेंद्र तोमर की डिग्री के लिए कहा कि मैंने सारे कागज जांच लिए हैं। सत्येंद्र जैन के लिए कहा- कट्टर ईमानदार हैं। मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने पर तो भारत रत्न देने तक की मांग कर दी. तो फिर इनको अदालत जमानत क्यों नहीं दे रही? इसके अलावा बिधूड़ी ने छत्तरपुर विधानसभा में आयानगर स्थित दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास स्कूल का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि देखें दिल्ली एजुकेशन मॉडल का वर्ल्ड क्लास स्कूल, जहां बाथरूम की स्थिति,पानी पीने की जगह, इंफ्रास्ट्रक्चर का बुरा हाल है। उन्होंने ये भी लिखा है कि दक्षिणी दिल्ली में संगम विहार, तुगलकाबाद, बदरपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में स्थिति स्कूलों का भी यही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे का पहला बयान, कहा- 'गलती की है तो सजा...'