Delhi Politics: बीजेपी के नेता दिल्ली के सीएम को ऑटो गिफ्ट करने क्यों पहुंचे, अरविंद केजरीवाल पर लगाए क्या आरोप
Delhi News: बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि जिस ऑटो वाले के दम पर वो सत्ता में आए थे, उन्हें भूल गए हैं और जनता कह रही है मुख्यमंत्री जी अपने निवास पर तो आओ.
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के निवास के बाहर गुरुवार को बीजेपी (BJP) का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला.नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) और बीजेपी कुछ और विधायक एस्कॉर्ट ऑटो लेकर सीएम निवास पहुंचे. इन ऑटो पर लिखा है CM दिल्ली, CM Escort, PS to CM. इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी का कहना है कि जिस तरह गुजरात में केजरीवाल ने ऑटो इस्तेमाल करने की इच्छा ज़ाहिर की है, वैसा ही वो दिल्ली में सरकारी कामकाज में ऑटो का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं ?
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका
तंज में आयोजित किया गया यह प्रदर्शन अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ. वहां बैरिकेड लगा कर प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास तक जाने से रोका गया. बीजेपी के प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर था. उन पर लिखा था, 'बीजेपी विधायकों की तरफ से ऑटो की भेंट, स्वीकार करो केजरीवाल', 'गुजरात में नौटंकी करना बंद करो', 'गुजरात में सिक्योरिटी से इंकार दिल्ली में है सुरक्षाकर्मियों को दरकार'.
क्या आरोप लगाए नेता प्रतिपक्ष ने
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एबीपी न्यूज़ कहा कि एक ऑटो सीएम दिल्ली के लिए हैं, जिसपर राष्ट्रीय ध्वज लगा है, एक ऑटो उनकी पायलट करेगा, एक सीएम एस्कॉर्ट के लिए है,एक ऑटो सीएम के पीएस के लिए है.अरविंद केजरीवाल दिल्ली से जब गुजरात जाते हैं तो पंजाब सरकार के हवाई जहाज में जाते हैं, उस पर पंजाब सरकार का 50 लाख रुपये रोज का खर्च होता है. गुजरात में जाकर कहते हैं मुझे स्कूटी की भी आवश्कता नहीं है,मैं तो ऑटो रिक्शा में चलूंगा.दिल्ली में जब वो घर से निकलते हैं तो 27 गाड़ियों का काफिला उनके साथ होता है,200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं.अरविंद केजरीवाल नाटक करना बंद करो.आपको ऑटो से प्रेम है, इसलिए हम आपको 5 ऑटो रिक्शा भेंट करने आए हैं.बिधूड़ी ने कहा, "हम भी उनको फॉलो करेंगे. ड्राइवर की सैलरी भी हम देंगे. हम खुद भी ऑटो में चलेंगे."
बीजेपी विधायक ने लगाया यह आरोप
बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि जिस ऑटो वाले के दम पर वो सत्ता में आए थे, उन्हें भूल गए हैं और जनता कह रही है मुख्यमंत्री जी अपने निवास पर तो आओ. हम पूछना चाहते हैं कि यमुना साफ क्यूं नहीं हुई,आपके मंत्री चार महीने से जेल में हैं उन्हे बर्खास्त क्यों नहीं करते?
इस प्रदर्शन में मौजूद ऑटो ड्राइवरों से भी एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. पायलट की भूमिका में ऑटो चलाने को तैयार सोमनाथ ने कहा कि पहले मैं केजरीवाल के साथ था,लेकिन अब केजरीवाल ने हमे पीछे धकेल दिया.हमारा काम बिना रिश्वत के नहीं होता इसलिए अब उनके साथ नहीं हैं.सीएम दिल्ली के नाम की प्लेट को चलाने वाले ऑटो चालक कहते हैं कि मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल इसमें बैठेंगे.वो नहीं तो हमारे अगले सीएम इसने जरूर बैठेंगे.
ये भी पढ़ें
Lumpy Virus: लंपी संक्रमित पशुओं के दूध के इस्तेमाल को लेकर है डर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट