(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AAP हेडक्वार्टर पर बीजेपी का प्रदर्शन आज, CM से इस्तीफा तो मनीष सिसोदिया को पार्टी से निकालने की करेंगे मांग
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी (ED) की छापेमारी के बीच आज बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को आप मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.
Delhi News: आप के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर बुधवार सुबह में ईडी की छापेमारी (ED Raid) के बीच देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी जंग बुधवार को एक बार फिर देखने को मिलेगा. दरअसल, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी से निष्कासित करने की मांग करेगी. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित आदमी पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली बीजेपी की ओर से पोस्ट एक्स पर दी गई जानकार के मुताबिक बीजेपी का प्रदर्शन बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर आप मुख्यालय पर होगा. बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार और कई अनियमितताओं को अंजाम देने में शामिल है.
संजय सिंह के आवास पर ED की रेड
बता दें कि 4 अक्टूबर की सुबह से ही आप नेता संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है. संजय सिंह ने खुद मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी दी है. मई 2023 में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. दरअसल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद से संजय सिंह ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. वह केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ दमदार तरीके से आवाज उठाते आये हैं. आप सांसद का आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है. न्यूज एजेंसी एनआई ने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया है कि आप सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर चल रही छापेमारी दिल्ली शराब नीति मामले में हो रही है.