Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हर पार्टी और नेता इस वक्त जनता के बीच अपनी पार्टी को बेहतर दिखाने के प्रयास में है. इसी क्रम में एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन और आरोप-प्रतिरोप भी जारी है. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में सोमवार को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ हल्ला बोला.
यह प्रदर्शन बल्लीमारान विधानसभा में हुआ. इस प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी के एमपी प्रवीण खंडेलवाल ने किया, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके विधायकों के कामों पर सवाल खड़े किए.
बीजेपी एमपी प्रवीण खंडेलवाल और कार्यकताओं ने आम आदमी पार्टी और मंत्री इमरान हुसैन के कामों पर सवाल खड़े करते हुए प्रदर्शन किया, जिसमें खराब सीवर व्यवस्था और जगह-जगह टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा कि खराब सड़कों ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. क्षेत्र में बिजली की अव्यवस्था और गलियों में झूलते तार न केवल बदसूरती बढ़ा रहे हैं, बल्कि यह एक गंभीर सुरक्षा खतरा भी है.
सड़कों पर अनियंत्रित यातायात होने से लोगों का चलना भी दूभर हो गया है और सड़कों एवं पटरियों पर अनधिकृत क़ब्ज़ों के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था अपनी चरम सीमा पर है, वहीं बढ़ते प्रदूषण और सफाई व्यवस्था की कमी ने क्षेत्र को बदहाली की ओर धकेल दिया है. सार्वजनिक शौचालयों की बदहाल स्थिति से क्षेत्र के लोगों को असुविधा हो रही है. महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर है.'
बता दें कि बीते दिन आम आदमी पार्टी के मंत्री और वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी छोड़कर सोमवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है तो वहीं बीजेपी छोड़ के आम आदमी पार्टी में कई पूर्व विधायक और नेता शामिल हो रहे हैं.
इसके साथ ही कांग्रेस भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जनता के बीच मुद्दों को लेकर जाने के लिए न्याय यात्रा कर रही है. दिल्ली में चुनावी माहौल शुरू हो चुका है, लेकिन कौन सी पार्टी इसको अपने पक्ष में करेगी यह वक़्त बतायेगा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कक्षा 10वीं-12वीं के भी फिजिकल क्लास बंद, ऑनलाइन मोड में होगी पढ़ाई