BJP Protest against Liquor Scam Of Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से शराब घोटाले का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. दरसल ईडी की चार्जशीट में पहली बार शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भी आरोपी बनाया गया है. इसके बाद से ही बीजेपी (BJP) लगातार काफी आक्रामक तरीके से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ हमलावर रूख अख्तियार किए हुए है. इस कड़ी में  बीजेपी ने शनिवार को आप (AAP) के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदार्शन करते हुए, केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग की.


शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल का नाम सामने आने पर नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) ने ABP न्यूज से बात करते हुए कहा "जब सीएम अरविंद केजरीवाल नई शराब नीति लेकर आए थे, तब मैने विधानसभा में उनसे कहा था कि इस शराब नीति में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. यह शराब नीति दिल्ली के युवाओं को बर्बाद कर देगी. दिल्ली शराब की नगरी बन जाएगी, इसको आप वापस ले लीजिए." लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमारी सलाह को मानने से मना कर दिया. 


रिहायशी इलाकों में भी खोले थे ठेके-रामबीर सिंह बिधूड़ी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब के ठेकेदारों का कमीशन 2 से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया. जो रिहायशी क्षेत्र हैं, जहां कानून के मुताबिक शराब के ठेके नहीं खुल सकते थे, वहां भी 3 से 6 शराब के ठेके खुलवाने का फैसला अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ले लिया. जिसका बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. धीरे धीरे शराब के ठेके बंद होने शुरू हुए और अरविंद केजरीवाल को नई शराब नीति वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.


उन्होंने कहा 'इस शराब नीति में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है. अब उसकी जो जांच पड़ताल चल रही है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि 3000 करोड़ रुपये का घाटा दिल्ली सरकार को हुआ है. इसमें करीब 6000 करोड़ रुपये का घोटाला आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया है. शराब के ठेकेदार यह बात कह रहे हैं. साथ ही जो अधिकारी इसमें सम्मिलित पाए गए हैं उनके द्वारा भी यह कह जा रहा है कि उन्होंने भी सैकड़ों करोड़ रुपया आम आदमी पार्टी के नेताओं को दिया है.


केजरीवाल का नाम चार्जशीट में आने पर आप कार्यालय का घेराव 


वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने बताया कि, शराब घोटाला आम आदमी पार्टी के सर्वे-सर्वा अरविंद केजरीवाल की जानकारी में हुआ है. अब ईडी की चार्जशीट में भी उनका नाम आ चुका है. इसलिए आज दिल्ली बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदार्शन किया और उनसे इस्तीफे की मांग की.


कमीशन में कैश लेकर किया घोटाला
उन्होंने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल ही हैं, जिन्होंने सारी चोरी-डकैती करवाई और ये हम सब जानते भी हैं. शराब घोटाले के बारे में दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता और समझता है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब शराब की सेल 4 गुना बढ़ गई, तो दिल्ली का रेवेन्यू क्यों और कैसे कम हुआ. उन्होंनेआरोप लगाते हुए  कहा कि इसका कारण आप के द्वारा किया गया घोटाला है. कमीशन को बढ़ा कर 12 फीसदी कर दिया गया. इसमें 6 फीसदी कैश में लिया गया. जिसके बहुत सारे वीडियो बाहर भी आए.


केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, अब तो उनका नाम भी चार्जशीट में आ गया है. और ये वही व्यक्ति हैं, जो आरोप मात्र से इस्तीफे की मांग करने लगते थे. आज के प्रदर्शन से उन्हें याद दिलाने की कोशिश की गई कि उन्हें भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो, हम दिल्ली की जनता को साथ लेकर उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर देंगे.


Delhi Liquor Scam पर BJP का बड़ा दावा, कहा- 'AAP ने नई शराब नीति में 6000 करोड़ का किया घोटाला'