BJP Protest Against Delhi Government: भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी सहित पार्टी के कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली इलाके में प्रचंड प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार की रद्द की जा चुकी शराब नीति के खिलाफ यह प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की. बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए सेंट्रल दिल्ली के हिस्से में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया था. 


बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को रोक दिया था. वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए डीडीयू मार्ग पर अवरोधक भी लगाए गए थे. दरअसल, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यालय स्थित है. यही वजह दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आप कार्यालय की ओर नहीं जाने दिया. 


भ्रष्टाचार में डूबी है AAP सरकार


दिल्ली बीजेपी सांसद रमेश ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी है. दिल्ली आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जनता को मूल मुद्दे से भटकाने के लिए इधर उधर की बातें करती है. दिल्ली शराब घोटाले पर अभी तक केजरीवाल सरकार ने कोई भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ाई को जारी रखेंगे. ये सरकार दिल्ली की जनता को बरगला रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. आप के भ्रष्टाचारियों ने घोटाले को अंजाम देने के लिए शराब माफियाओं का साथ दिया है. उन्हीं के हित में दिल्ली आबकारी नियमों में बदलाव किया गया.  बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. सात दिनों तक मनीष सिसोदिया सीबीआई हिरासत में रहे थे. उसके बार राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई है. 


य​ह भी पढ़ें:  Delhi Fire News: त्रिलोकपुरी में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत, पुलिस जांच जारी