BJP Protests In Delhi: दिल्ली के जंगपुरा इलाके में बारापुला ब्रिज के पास 400 साल पुरानी झुग्गी-बस्ती है, जहां झुग्गियों में 40-50 साल से रह रहे तकरीबन 200 परिवारों के लोग इन दिनों काफी परेशान हैं, क्योंकि उन पर बेघर होने की तलवार लटक रही है.


पीडब्लूडी ने नोटिस जारी कर इन झुग्गियों को हटाए जाने का निर्देश जारी किया है, जिसका झुग्गी-बस्ती में रहने वालों के अलावा स्थानीय लोग भी विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को दिल्ली बीजेपी झुग्गी झोपड़ी सेल द्वारा इलाके के पास एक विरोध प्रदर्शन किया गया.


पीडब्लूडी ने झुग्गी खाली करने दिया पांच दिनों का समय


दरअसल, दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने एक नोटिस जारी कर पांच दिनों के भीतर यहां रह रहे झुग्गी वासियों को झुग्गी खाली करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद इन झुग्गियों को यहां से हटाया जाएगा.


कल उस नोटिस की मियाद पूरी हो रही है. जिसे लेकर यहां के लोग काफी डरे हुए हैं और पीडब्लूडी के इस फैसले का विरोध भी कर रहे हैं. पीडब्लूडी द्वारा कल की संभावित कार्रवाई के मद्देनजर आज सुबह बीजेपी की झुग्गी झोपड़ी सेल ने प्रदर्शन कर पीडब्लूडी के इस नोटिस का विरोध किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीडब्लूडी के इस कदम को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार पर लोगों को घरों से बेघर करने का आरोप भी लगाया.


पीडब्ल्यूडी मंत्री के आवास के घेराव की चेतावनी


गौरतलब है कि बारापूला ड्रेन के पास बसी इन झुग्गियों के कारण मॉनसून के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. पीडब्ल्यूडी का कहना है कि ब्रिज के पुनरुद्धार के लिए इन झुग्गियों को हटाना जरूरी है. जिसका बीजेपी की झुग्गी झोपड़ी सेल विरोध कर रही है. आज के प्रदर्शन के माध्यम से उनकी तरफ से चेतावनी देते हुए कहा गया किअगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे पीडब्ल्यूडी मंत्री के आवास का घेराव करेंगे.


अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पीडब्लूडी इस मुद्दे के सियासी रंग लेने के बाद क्या अपने निर्णय को वापस लेती है या फिर जारी किए गए नोटिस पर अडिग रह कर कल इन झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई करती है और अगर पीडब्लूडी ऐसा करती है तो यहां के लोग और बीजेपी की झुग्गी झोपड़ी सेल अपने विरोध को किस स्तर तक ले जाते हैं.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार मुस्तैद, खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश