Delhi Ordinance Row: अध्यादेश मामले में आया नया मोड़, BJP ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर AAP पर लगाया आरोप
दिल्ली में अध्यादेश को लेकर छिड़ी जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर आम आदमी पार्टी पर फाइल चोरी करने का बड़ा आरोप लगाया है, जिसके बाद इस मामले पर सियासत और तेज हो गई है.
![Delhi Ordinance Row: अध्यादेश मामले में आया नया मोड़, BJP ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर AAP पर लगाया आरोप BJP released CCTV footage & made allegation against AAP for stealing file ANN Delhi Ordinance Row: अध्यादेश मामले में आया नया मोड़, BJP ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर AAP पर लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/fae50d889a8eb3079466ca71c76b66481685090610255623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में अध्यादेश को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'दिल्ली के एक अधिकारी राज शेखर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अलग-अलग मामलों में 180 करोड़ के घोटाले की जांच कर रहे थे और इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी तक चुप हैं.'
'रात 2 बजे अधिकारी के दफ्तर मं घुसे'
बिधूड़ी ने आगे कहा, 'इनके पार्टी के लोगों द्वारा रात के तकरीबन 2:00 बजे एक अधिकारी के दफ्तर में घुसा जाता है जिसे सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को साफ तौर पर देखा जा सकता है जिन्होंने महत्वपूर्ण फाइलें चुराई और कागजों के साथ छेड़छाड़ किया. इससे साफ जाहिर होता है कि इस पूरे घटनाक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री भी शामिल हैं. इसलिए हमारी मांग हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दें.'
'ईमानदार को फाइल चुराने की क्या जरूरत'
इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी के ईमानदारी वाली करतूत एक बार फिर सबके सामने आ चुकी है. जब आप ईमानदार हैं तो फाइल चुराने की क्या जरूरत. 11 मई को सर्विस विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आता है और यह सीसीटीवी फुटेज 16 मई का है जो यह बताता है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जहां एक समय अरविंद केजरीवाल शरद पवार जैसे नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले पर जमकर कोसते थे आज उनकी शरण में जाकर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांग रहे हैं. जब आप ईमानदार हैं तो किस बात का डर.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले मिल सकता है नया अध्यक्ष, चर्चा में ये चार नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)