BJP ने दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं करने के AAP पर लगाए आरोप, जारी किया ये मिस्ड कॉल नंबर
Delhi Politics: दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं करने का आरोप भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर लगाया है. बीजेपी ने एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया है.
Delhi News: दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं, जहां आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लिनिक पर जनता से क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी दिल्ली में आयुष्मान योजना ना लागू होने को लेकर आप के ख़िलाफ़ जनता के बीच जा रही है.
दिल्ली बीजेपी ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू न होने को लेकर BJP लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर रही है. हाल ही में दिल्ली के सातों सांसदों ने हाई कोर्ट में इसको लेकर PIL भी दाख़िल की थी और अब BJP ने जनता के बीच एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. BJP का कहना है कि 7820078200 पर मिस्ड कॉल देकर दिल्ली के लोग BJP के इस कैंपेन को अपना समर्थन दे सकते हैं.
सातों सांसदों ने अपने क्षेत्र में शुरू किया सिग्नेचर कैंपेन
दिल्ली में BJP के सातों सांसदों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में आयुष्मान योजना लागू होने को लेकर सिग्नेचर कैंपेन की भी आज शुरुआत की. दिल्ली BJP के नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रख रही है. साथ ही BJP का कहना है कि हमने हाई कोर्ट में जो बातें कहीं वो पब्लिक डोमेन में हैं और वो जनता के हित में है.
विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियां दिल्ली में लगभग हर मुद्दे पर आमने सामने नज़र आ रही है और अब स्वास्थ्य की बात करें तो दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का भी राजनीतिक प्रतिद्वंद्व खुलकर सामने आ रहा है.
इसे भी पढ़ें: DMRC का दावा, 'दिल्ली मेट्रो ने रिकॉर्ड समय में बहाल की ब्लू लाइन की सामान्य सेवाएं'