Delhi Latest News: दिल्ली बीजेपी ने कांग्रेस और आप पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर 'नकारात्मक प्रचार' करने का आरोप लगाया है. अब बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विरोधियों का इसका जवाब देने की रणनीति तैयार की है. इस योजना के तहत बीजेपी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोधियों द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर करने का प्रयास करेगी. बीजेपी इसके लिए मुस्लिम इलाकों में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता और दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों की उपस्थिति में तीन अक्टूबर को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लोगों को यह बताया जाए कि वो गूगल सर्च व अन्य माध्यमों के जरिए वक्फ संशोधन के सही प्रावधानों के बारे में जानकारी कैसे हासिल करें?
दिल्ली के लोगों को सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन कर एलईडी स्क्रीन के जरिए यह बताया जाए कि वक्फ संशोधन का मकसद वो नहीं है, जैसा विरोधी लोगों को बता रहे हैं.
'केवल 30 प्रतिशत लोगों को सही जानकारी'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हमारे संज्ञान में आया है कि शहर में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के केवल 30 प्रतिशत सदस्य ही (वक्फ) विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों के वास्तविक प्रावधानों की सही जानकारी रखते हैं. इस अभियान के तहत लोगों में व्याप्त दुष्प्रचार को दूर करने का पार्टी का पार्टी के नेता प्रयास करेंगे.
आप-कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य आतिफ रशीद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आप विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों का उपयोग 'समुदाय को भड़काने' के लिए कर रहे हैं.
यह ठीक वैसे ही है, जैसे उन्होंने तीन तलाक और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के मामले में किया था. रशीद ने कहा, "निहित स्वार्थ वाले राजनेताओं द्वारा तीन तलाक और सीएए के बारे में भी यही दुष्प्रचार किया गया, जो अल्पसंख्यकों के लिए खतरनाक साबित हुए. बीजेपी वक्फ विधेयक के साथ ऐसा नहीं होने देंगी."
वक्फ संशोधन बेहतरी के लिए माकूल प्रयास
दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को सही जानकारी हासिल करने के तौर तरीके बताए जाएंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
उन्होंने कहा, "हमारे पास विधेयक के प्रावधानों के बारे में जरूरी साहित्य है, लेकिन हम लोगों के निजी फोन का इस्तेमाल कर उसे गूगल पर जाकर खोजने का तरीका बताएंगे. लोगों को इसकी विशेषताओं के बारे में बताएंगे. बड़ी सभाओं में एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल कर लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा. ताकि वे खुद देख सकें कि वक्फ विधेयक में प्रस्तावित संशोधन स्थिति के बेहतर बनाने का प्रयास है न कि उसे समाप्त करने की कोशिश.
दिल्ली सचिवालय में बस मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को रोका, खूब हुआ हंगामा, देखों वीडियो