Delhi Politics: बीजेपी का दावा- 'कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में जिससे मिले राहुल, उसने पीएम मोदी को वोट देने की कही बात'
Rahul Gandhi: दिल्ली की कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में कारपेंटरों से मुलाकात में के बाद अपने पोस्ट एक्स में लिखा कि वे लोग कठिन परिश्रमी होने के साथ अद्भुत कलाकार भी हैं.
Delhi News: हाल ही में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट (Kirti Nagar furniture market) में एक शख्स से मिले थे. उन्होंने ये मुलाकात समाज के अलग-अलग तबकों से मिलने के कैंपेन के क्रम में किया था. लगातार इस मौके पर राहुल ने कुछ लोगों से बातचीत की थी। बीजेपी ने अब एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया है कि राहुल गांधी ने 28 सितंबर को दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में जाकर जिस शख्स से मुलाकात की थी, उसने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही वोट देने की बात कही है.
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा साझा एक वीडियो में उसी शख्स ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान यह कहा है कि, "मोदी ही आएंगे, पक्का आएंगे क्योंकि इस समय किसी और दल में प्रधानमंत्री लायक कोई है नहीं।" अब बीजेपी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हुए यह भी कहा, "जनता ने किया खेल, राहुल गांधी का ड्रामा फेल! राहुल गांधी दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर मार्केट में जिस शख्स से मिले, उसने कहा-वोट तो मोदी को देंगे!"
8 सितंबर को किया फर्नीचर मार्केट का दौरा
बता दें कि 28 सितंबर 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के कीर्ति नगर के प्रसिद्ध फर्नीचर बाजार का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने वहां काम कर रहे कुछ बढ़ई से बातचीत की। उन्होंने कारपेंटरों से उनके निजी जीवन की समस्याओं और जिंदगी कैसी चल रही है, के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कारपेंटरों के साथ फर्नीचर के निर्माण में भी हाथ आजमया.
कारीगरों को बताया मेहनती और अद्भुत कलाकार
उसके बाद राहुल गांधी ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा कि आज मैं दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार में गया और बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये लोग कठिन परिश्रम करने के अलावा अद्भुत कलाकार भी हैं. कारपेंटर समाज के लोग स्थायित्व और सुंदरता को तराशने में भी माहिर हैं. इससे आगे उन्होंने लिखा कि सभ्ज्ञी ने मैंने काफी बातें की, उनके कौशल के बारे में थोड़ा जाना और उसे सीखने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: AAP Protest Today: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली में AAP ने जताया विरोध, BJP सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन