Delhi News: एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बाढ़ जैसे हालातों से ​पार पाने में जुटी है तो दूसरी तरफ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन किया. दिल्ली दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित कार्यालय पर बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली जलभराव के लिए सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं दावा कि कि वे दिल्ली की जनता के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी. साथ ही भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार की पोल खोलती रहेगी.


दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के निकम्मेपन से राजधानी में पहली बार हुई बारिश से 6 मौतें हुई. एक ही बारिश में देश की राजधानी दिल्ली डूब गई. दिल्ली सड़कें नदी में तब्दील हो गई. नालों की सफाई के नाम पर आप सरकार के नेता जनता के पैसे डकार गए. नालों की सफाई ऐसी हुई कि हजारों घरों में पानी घुस गया. 



दिल्ली के सीएम को घूमने से फुर्सत नहीं


दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की जनता जलभराव की समस्या से परेशान है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को दूसरे राज्यों में घूमने से फुर्सत नहीं है. आज दिल्ली की जनता कामचोर और भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने को तैयार है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जन हित में अपना संघर्ष जारी रखेंगे. 


8 साल में ड्रेनेज सिस्टम तक नहीं बनाई पाई आप सरकार


पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने आप सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आखिर आप की ऐसी क्या मजबूरी रही कि सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में 8 साल में ढंग का Drainage System तक नहीं बना पाई...?


यह भी पढ़ें:  Monsoon Rain in Delhi: 'ये वक्त राजनीति का नहीं है', दिल्ली में बाढ़ के खतरे पर बोले अरविंद केजरीवाल- इस बार हुई अप्रत्याशित बारिश