New Delhi: बीजेपी (BJP) ने कहा है कि सही मायने में देखा जाए तो कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) की जो नौटंकी है वो एक ही किस्म की है.आज जिस प्रकार के आम आमदी पार्टी का जो ड्रामा देखने को मिल रहा है, वैसा ही दृश्य कुछ दिन पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पार्टी का देखने को मिल रहा था. यह आरोप बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए.


बीजेपी ने आप पर क्या आरोप लगाए हैं


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में बुलाया गया था, तब ठीक इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी नौटंकी करने में लगी थी, प्रदर्शन करने में लगी थी. बीजेपी प्रवक्ता ने इसे जश्न-ए-भ्रष्टचार बताया है. उन्होंने कहा कि पहले तो भ्रष्टाचार कीजिए, दलाली कमाइए और जब आपसे सवाल पूछा जाए तो आप जश्न मनाइए. उन्होंने कहा कि आजकल एक नया प्रचलन शुरू हो गया है. जब भ्रष्टाचारियों से सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया जाता है, तो ये सबसे पहले राजघाट चले जाते हैं कि हम सत्याग्रह करेंगे.


पात्रा ने कहा कि सुबह से ड्रामा और आम आदमी की नौटंकी देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस का ड्रामा एक ही तरह का है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया फूल मालों के साथ निकले, ये आप का जश्न-ए-भ्रष्टाचार है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नवाब मलिक, सतेंद्र जैन सारे लोग इसी तरह निकले थे. उन्होंने कहा कि संजय राउत की भी इसी तरह विदाई हुई थी. सतेंद्र जैन को 'भारत रत्न' मिलना चाहिए ये कहा था अरविंद केजरीवाल ने. लेकिन ये सभी जेल में हैं. जितने भ्रष्ट व्यक्ति है वो यही कहते हैं कि राजनीतिक रूप से मेरे ऊपर दबाव है. 


भ्रष्टाचार के खिलाफ आप का आंदोलन


बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि आप ने और अरविंद केजरीवाल ने मिलकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया. मोटा रूपया कमाया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी अन्ना हजारे को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा, प्रतिज्ञा की थी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगें. आज वही लोग कट्टर बेईमान पार्टी बन कर उभरी हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, कारों के शीशे तोड़े, सीएम केजरीवाल ने की निंदा