(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Politics: बीजेपी ने 135 जगह दिखााई AAP के खिलाफ बनी फिल्म, रामवीर सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
Delhi BJP Janchetna Sabha: दिल्ली बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को दिल्ली के 7 विधानसभा क्षेत्रों में जनचेतना सभाएं आयोजित की. बीजेपी ने 'झूठा कहीं का' अभियान के तहत दिल्ली के 135 स्थानों पर लघु फिल्म भी लोगों को दिखाई.
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बवाना और रिठाला विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने राजेंद्र नगर में, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं सांसद हंसराज हंस ने बवाना में, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बल्लीमारान में, पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घौंडा में और सांसद प्रवेश वर्मा ने विकास पुरी विधानसभा में आयोजित जनचेतना सभाओं में आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुछ प्रशासनिक शक्तियां दिए जाने को अपनी सरकार को मिली किसी क्लीनचिट की तरह देख रही है, लेकिन वो यह समझ लें कि आप सरकार के घोटालों को उजागर करने का बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा.
सीएम की सुरक्षा में लगे हैं 106 जवान
दिल्ली बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने सीएम केजरीवाल पर विकास की जगह दिल्ली की जनता को केवल सब्जबाग दिखाने का आरोप लगाया. इससे त्रस्त दिल्ली की जनता 2025 के चुनावों में इन्हें दिल्ली से उखाड़ फेंकेगी.
वहीं दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा और आदेश गुप्ता सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने भी केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि समय आ गया है कि केजरीवाल स्वयं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें. वह और उनके पार्टी के नेता साल 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने के लिए तैयार रहें.
यह भी पढ़ें: Satyendra Jain News: मैं अकेलापन महसूस कर रहा हूं, मेरे साथ किसी को...' सत्येंद्र जैन ने जेलर को लिखी चिट्ठी