Delhi Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘आयुष्मान भारत योजना’ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. जबकि दिल्ली की आप सरकार ने अब तक दिल्ली में इसे लागू नहीं किया. इस बीच दक्षिण दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले साल के आरंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू करने का फैसला किया जाएगा.


दरअसल, आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आईएएनएस को बताया कि 1 दिसंबर से इसके लिए एक हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा जो 7 दिसंबर तक चलेगा. 


11 दिसंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई 


इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट में 11 दिसंबर 2024 को ‘आयुष्मान भारत योजना' मामले की सुनवाई है. उन्होंने कहा कि हमारे सांसदों ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से अनुरोध किया है कि वह हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा करें. 


कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा?


दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर उनसे अलग से बात करेंगे. दिल्ली विधानसभा के अंदर अगर दिल्ली सरकार जनता से वादा करे कि वह दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करेगी तो हम दिल्ली विधानसभा के अंदर कानून-व्यवस्था पर उनसे अलग से चर्चा करेंगे.


आयुष्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी शामिल करने की घोषणा की है। बीजेपी सांसद ने कहा कि दिल्ली सरकार को इस अच्छी योजना को लागू करना चाहिए, जिससे दिल्ली के लाखों लोग लाभ ले सकें. वे निजी अस्पतालों में अच्छा इलाज करा सकें. 


सरकार बनने पर बीजेपी करेगी ये काम 


दिल्ली के अस्पतालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट को भी एक बार कहना पड़ा है कि यहां के अस्पतालों की स्थिति ठीक नहीं है. अगर दिल्ली सरकार इस योजना को लागू नहीं करती है तो फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव है. बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट यह फैसला लिया जाएगा और आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा.


Delhi Assembly Session Live: दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन आज, CAG रिपोर्ट पर BJP की AAP को घेरने की तैयारी