Delhi News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को एक प्रेस काफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पूरा देश देख रहा है ईमानदार सरकार है, इसी से घमंडिया परेशान है. अगर ईडी सीबीआई ईमानदार है तो घमंडिया दागदार है. AAP जो कि कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट बांटती थी, आज वो घबराई हुई है क्योंकि शराब घोटाले के किंगपिन है वो भी कही जेल की सलाखों के पीछे ना हो, भाटिया ने कहा किंगपिन मतलब अरविंद केजरीवाल.
‘घबराए हुए है अरविंद केजरीवाल’
गौरव भाटिया ने कहा कि AAP के नेता संजय सिंह ने कल एक प्रेस काफ्रेंस की थी. संजय सिंह की बातों को लेकर ऐसा लगा कि अरविंद केजरीवाल घबराए हुए कह रहे है. मुझे बचा लो संजय मुझे जेल नहीं जाना है, मनीष सिसोदिया जिन्हें कट्टर ईमानदार बताते थे वो कट्टर बेईमान निकले, 6 महीने में भी मनीष सिसोदिया की बेल नहीं हो पाई है.
भाटिया ने कहा कि एक प्रकरण सामने आया जिसमें कुछ लोग और एक ईडी के अधिकारी भी वो भूल गए कि उनकी जिम्मेदारी क्या है, एक आरोपी द्वारा रिश्वत दी जा रही थी. संजय सिंह ने जिसे तथाकथित मनगढंत काल्पनिक घोटाला बताया है.
‘आरोप कैसे मनगढ़ंत हो सकते है’
गौरव भाटिया ने कहा कि अगर वो इस घोटाले को तथाकथित मनगढंत काल्पनिक घोटाला बता रहे है तो 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया गिरफ्तार होते है. 2 दिन बाद वो सर्वोच्च न्यायलय पहुंच जाते है कि जो उनपर आरोप लगाए गए है वो राजनीतिक द्वेष के चलते लगाए गए है. इन्ही निरस्त किया जाए इसपर सर्वोच्च न्यायलय उनके आरोप लगाए आरोपों को निरस्त नहीं करता है.
उन्होंने कहा कि ये सारे आरोप आज भी खड़े है ईडी और सीबीआई ने चार्जशीट भी दायर हो चुकी है. तो फिर ये मामला तथाकथित मनगढंत काल्पनिक कैसे हुआ. गौरव भाटिया ने संजय सिंह को घेरते हुए कहा कि अच्छा है संजय सिंह पेशे से वकील नहीं है क्योंकि जिसकी वो पैरवी करने आए थे वो उसी का केस खराब कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: INDIA Alliance: INDIA गठबंधन के पीएम चेहरे पर बोले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, '2024 का चुनाव मोदी बनाम मोदी'