BJP counterattack : राजधानी दिल्ली में बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंंस कर विपक्ष पर करारा पलटवार किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind krjriwal) पर गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) द्वारा जुर्माना लगाने के बाद से आम आदमी पार्टी नेताओं की ओर से दिए जा रहे बयानों को उन्होंने आड़े हाथों लिया.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत में विपक्ष न्याय व्यवस्था की सारी सीमाएं लांघ चुका है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) इस लाइन में सबसे आगे खड़ी है.
शुक्रवार को हुआ था सीएम पर जुर्माना
जानकारी हो कि शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गुजरात हाई कोर्ट ने 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया था. मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने से जुड़ा था. हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही आप नेता लगातार बयानबाजी करने में लगे हैं और तो और खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसमें कूद पड़े.
उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब जनता ने प्रधानमंत्री की डिग्री जानने का अधिकार भी खो दिया है. इतना ही नहीं, हाई कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री देश के लिए खतरनाक होता है.
आप के अन्य लोग भी शराब घोटाले के लिए जिम्मेवार
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में हुए शराब घोटाले में अकेले मनीष सिसोदिया ही जिम्मेवार नहीं हैं. इसमें आदम आदमी पार्टी के अन्य लोग भी उतने ही जिम्मेवार हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भष्ट्राचार के लिए अरविंद केजरीवाल भी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.
दिल्ली में शराब की बोतल के साथ दूसरी बोतल फ्री देने के मामले को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वो पार्टी है, जिसने फ्री की रेवड़ी बेवड़ों को बांटी. अब जब पूरा भ्रष्टाचार सामने आ गया है तो अरविंद केजरीवाल जी पूरी तरह से विशिप्त हो गए हैं.
छिपा रहे थे भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि यह विषय प्रधानमंत्री की डिग्री का था ही नहीं. पूरा मामला तो दिल्ली में हो रहे भ्रष्टाचार को छिपाने का था, ताकि जनता का ध्यान दूसरी ओर किया जा सके. लेकिन, अब भ्रष्टाचार भी सामने आ चुका है और कोर्ट ने प्रधानमंत्री की डिग्री पर भी मुहर लगा दी है.
इतना ही नहीं, सवाल उठाने के कारण अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना भी लगा दिया है. कोर्ट से फटकार भी पा चुके हैं. इस कारण अरविंद केजरीवाल मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर, जानें- क्या है वजह?