स्पीकर रामनिवास गोयल के चुनाव न लड़ने की चिट्ठी पर BJP का तंज, कहा- 'आप तो ऐसे न थे'
Ram Niwas Goel: बीजेपी ने आप विधायक रामनिवास गोयल के चुनाव न लड़ने के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह पहले ऐसे नहीं थे. बीजेपी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल विधायकों को 'बदल रहे हैं'.
BJP on Ram Niwas Goel: दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दिल्ली चुनाव न लड़ने का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है. इस पर अब बीजेपी ने आप नेता पर तंज कसा और कहा- 'पहले तो आप ऐसे नहीं थे'.
दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने आप विधायक रामनिवास गोयल के चुनाव न लड़ने वाले पत्र पर तंज कसते हुए कहा, 'आप तो ऐसे न थे.' प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि हर राजनीतिक दल को अपना प्रत्याशी चुनने का अधिकार है, लेकिन जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायकों को बदल रहे हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, वह चौंकाने वाला है.
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप
बीजेपी नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले ही अपने कई मौजूदा विधायकों को बदल चुके हैं. ऐसे में रामनिवास गोयल का टिकट काटना कई सवाल खड़े करता है. रामनिवास गोयल दिल्ली के वरिष्ठ नेता हैं और पिछले 10 साल से अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे, लेकिन आज जिस तरह से पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ने आप जॉइन की, उससे स्पष्ट हो गया कि अब रामनिवास गोयल को टिकट नहीं मिलेगा!
बीजेपी नेता ने कहा कि शायद यही वजह है कि रामनिवास गोयल ने अपने सम्मान को बचाने के लिए ही चुनाव न लड़ने का पत्र अरविंद केजरीवाल को भेजा है, क्योंकि दिल्ली के वैश्य नेता रामनिवास गोयल के पास कोई रास्ता नहीं बचा था. बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा, "...इसीलिए उन्होंने चुपचाप अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया लेकिन रामनिवास गोयल का इस्तीफा सिर्फ इस्तीफा नहीं है बल्कि यह संदेश है कि अब आप बदलने लगे हैं."
यह भी पढ़ें: AAP के एक और नेता ने कहा- इस बार नहीं लड़ूंगा दिल्ली विधानसभा चुनाव, क्या कुछ बोले?