Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं को मुख्य फोकस में रखते हुए 'महिला सम्मान योजना' की घोषणा की थी. इस योजना के तहत दिल्ली की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. माना जा रहा है कि अरविंद केजरिवाल द्वारा जारी की गई यह योजना दिल्ली में AAP को बड़ी जीत दिलाने में मदद कर सकती है.
इस बीच कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी योजना' के तहत महिलाओं को आम आदमी पार्टी से ज्यादा राशि यानी 2500 रुपये देने का वादा किया है. इसको देखते हुए अब बीजेपी भी मैदान में उतर गई है और महिला वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपने घोषणा पत्र में एक नई गारंटी जोड़ सकती है जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाने का वादा किया जाएगा.
मैनिफेस्टो कमेटी ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली बीजेपी की मैनिफेस्टो कमेटी ने आलाकमान को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें महिला सम्मान निधि पर जोर देने की बात कही गई है. 10 सदस्यीय इस कमेटी का मानना है कि दिल्ली में महिला वोट बैंक पर फोकस करने के लिए विशेष योजनाओं पर ध्यान देना होगा. यानी बीजेपी महाराष्ट्र की तर्ज पर दिल्ली में भी महिलाओं के लिए 2500 रुपये प्रति महीने राशि का ऐलान कर सकती है.
एमपी-महाराष्ट्र और झारखंड में भी चल रहीं योजनाएं
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 'लाडली बहना योजना', महाराष्ट्र में 'माझी लाडकी बहिन योजना' और झारखंड में 'मंईयां सम्मान योजना' योजना के तहत लाखों महिलाओं को हर महीने सरकार की ओर से सहायता राशि मिल रही है, जिससे वह काफी हद तक आत्मनिर्भर बन रही हैं. इन योजनाओं की कुछ पात्रताएं हैं, जिन्हें पूरा करने पर ही महिलाओं को पात्र माना जाता है और योजना में शामिल किया जाता है.
यह भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले अरविंद केजरीवाल, 'प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए'