Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अभी भी बाकी है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो 11 विधानसभा सीटों में 2-3 सीट बीजेपी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती है.
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी बाकी बची 11 विधानसभा सीटों में से 8 या 9 सीट पर ही अपने उम्मीदवारों उतारेगी. मुमकिन है कि 2 से 3 विधानसभा सीटें बीजेपी एनडीए में अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP(R) के लिए छोड़ दे.
ज्यादा सीटों की उम्मीद में थे सहयोगी दल
हालांकि, सूत्रों की मानें तो जेडीयू और लोजपा (रामविलास) बीजेपी से और ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं. लोजपा (रामविलास) 2 से 3 विधानसभा सीटें चाहती है तो जनता दल यूनाइटेड 4 से 6 विधानसभा सीटों की उम्मीद कर रही है. वहीं, 70 में 59 उम्मीदवारों के नाम के बाद यह तो लगभग तय माना जा रहा है कि जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के खाते में उनकी उम्मीदों के मुताबिक तो सीट नहीं आ रहीं.
नीतीश कुमार को बुराड़ी तो पासवान को संगम विहार से मौका?
माना जा रहा है कि तीन सीटों में से नीतीश कुमार की जदयू को दो सीट तो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को चर्चा के मुताबिक एक सीट दी जा सकती है. नीतीश कुमार की पार्टी को दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का मौका मिल सकता है, जबकि चिराग पासवान की पार्टी को दिल्ली के संगम विहार से उम्मीदवार उतारने का ऑफर बीजेपी दे सकती है.
जिन सीटों को बीजेपी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती है, ये वो सीटें हैं जहां पर पूर्वांचल और खास तौर पर बिहार के वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. इन सीटों पर बिहार और पूर्वांचल के मतदाता उम्मीदवार की जीत और हार का अंतर तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें: अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा अपडेट