दिल्ली में नई शराब नीति पर रार जारी, बीजेपी आज 13 जगहों पर करेगी AAP के खिलाफ प्रदर्शन
Delhi News: बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सीएम केजरीवाल को नैतिक आधार पर मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दोनों का इस्तीफा मांगना चाहिए.
Delhi News: दिल्ली में नई शराब नीति (New Liquor Policy) पर रार अभी शांत होती नहीं दिख रही है. बीजेपी (BJP) ने आज यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा लागू की गई नई शराब नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह जानकारी दी. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नैतिक आधार पर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) दोनों का इस्तीफा मांगना चाहिए.
गुप्ता बोले- शराब नीति में हुआ करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को शराब में डुबोने और शराब माफियाओं के सहयोग से करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने वालों की जांच होनी चाहिए. जानकारी के मुताबिक बीजेपी पूरी दिल्ली में कुल 13 जगहों पर आज धरना प्रदर्शन करेगी. आदेश गुप्ता और विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी जनपथ पर धरना प्रदर्शन करेंगे, जबकि अन्य नेता वेलकम, मॉडल टाउन, रोहिणी, मोती बाग, मिलाप नगर, मायापुरी और रमेश नगर जैसी जगहों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
मनीष सिसोदिया पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें कि 19 अगस्त को सीबीआई ने नई शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मनीष सिसोदिया के आवास सहित उनसे जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. बता दें कि आबकारी विभाग मनीष सिसोदिया के ही अधीन है और उन पर नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
आप ने किया आरोपों का खंडन
वहीं आप ने बीजेपी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों का खंडन किया है और इसे बीजेपी की दिल्ली में आप की सरकार को गिराने की साजिश करार दिया है. वहीं सीबीआई इस आबकारी नीति घोटाले को लेकर अब तक सात राज्यों और दिल्ली-एनसीआर में कुल 31 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है उसमें सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 संदिग्धों को नामजद किया है. वहीं दूसरी तरफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 30 मई को गिरफ्तार किए गए आप नेता सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी और वह फिलहाल जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें: