Bhiwani News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) में AAP पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी देश से बीजेपी का सफाया कर देगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मैं आज आप लोगों को बधाई देता हूं कि इतनी बड़ी संख्या में आप लोग आए हैं. लेकिन बहुत कठिनाइयां आएंगी, बहुत मुश्किलें आएंगे. आपको ताना सुनने को मिलेगा. जब गांव में जाओगे और घर में जाओगे तो लोग ताना देंगे कि कौन सी पार्टी से जुड़ गए. छोटी सी पार्टी है, खत्म हो जाएगी कल तक.'' सीएम केजरीवाल ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''पहले तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चारों तरफ कहते रहते थे कि हम इसे यूं खत्म कर देंगे. लेकिन हम पंजाब में भी आ गए. अब हरियाणा में भी आ जाएंगे. धीरे-धीरे देखना आम आदमी पार्टी बीजेपी का सफाया कर देगी.''
सीएम खट्टर से पूछे यह सवाल
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधा और कहा, ''कल खट्टर जी बोले हम फ्री में देते हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर देश के गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुफ़्त में देते हैं, तो गुनाह करते हैं क्या? बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से बड़ा राष्ट्र निर्माण का काम कोई हो सकता है क्या? अगर हम जनता को फ्री टेस्ट, दवा, इलाज, मोहल्ला क्लीनिक देते हैं तो कोई पाप करते हैं क्या?''
भगवंत मान ने भी साधा निशाना
इस दौरान मंच पर मौजूद भगवंत मान ने भी बीजेपी पर जमकर व्यंग्य बाण छोड़े. उन्होंने कहा, ''चौथी पास राजा को कोई भी मस्का लगा कर अपना काम निकलवा ले जाता है. किसी ने कहा कि दिल्ली में मुफ़्त शिक्षा और मुफ़्त इलाज मिलने लगा है. मोदी जी ने कहा- कौन है जो ऐसा करता है? मोदी जी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. जनता इनका अहंकार तोड़ेगी.