Delhi Election 2025: 'दिल्ली की बदहाली के लिए AAP जिम्मेदार ', वीरेंद्र सचदेवा का दावा
Delhi Poll 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वायु प्रदूषण और स्वछता की बदहाली आम आदमी पार्टी की सरकार की विफलता का प्रमाण है. एमसीडी में आप की जीत के बाद तो यहां का और बुरा हाल हो गया.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को राष्ट्रीय राजधानी की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार सत्ता में है. इसके बावजूद दिल्ली आज भी दुनिया की सबसे प्रदूषित महानगरों में शीर्ष पर है.
दिल्ली बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में सार्वजनिक सेवाओं, वायु प्रदूषण और स्वछता की बदहाली आम आदमी पार्टी की सरकार की विफलता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम का प्रशासन भी आम आदमी पार्टी के पास है. फिर भी दिल्ली में साफ सफाई और सार्वजनिक सेवाओं की बदहाली चरम पर है.
62 लोगों की मौत शर्मनाक
बीते मॉनसून के दौरान जलभराव और सड़कों पर करंट लगने से हुई 62 लोगों की मौतें हुई. यह नगर निकाय की विफलता का शर्मनाक प्रमाण हैं. आप की दिल्ली और एमसीडी ही दिल्ली की बदहाली की जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सार्वजनिक अस्पतालों की बदहाली, सरकारी स्कूलों के निराशाजनक रिकॉर्ड, डीटीसी सेवाओं की खराब स्थिति, सड़कों की खस्ताहाल, दिल्ली जल बोर्ड की सेवाओं की विफलता, गंदा पानी, सीवर ओवरफ्लो, बिजली वितरण कंपनियों द्वारा अधिभार के नाम पर लूट, यमुना की बदहाली और राशन कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने में असफलता के लिए आम आदमी पार्टी की दिल्ली और निगम सरकार जिम्मेदार है.
खुली बहस की चुनौती
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “मैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सार्वजनिक सेवाओं और उनकी पार्टी की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार की स्थिति पर खुली बहस के लिए चुनौती देता हूं.”
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल महिलाओं को 1 हजार रुपये देने को लेकर जगह-जगह वादे करते फिर रहे हैं. महिलाओं को ये सुविधाएं मिलेंगी या नहीं, ये तो बाद की बात है. पहले वो ये बताएं कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में भी चुनाव के समय महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसी के खाते में 1 रुपये भी नहीं गया.
Delhi Election 2025: हरदीप सिंह पुरी ने AAP के आरोपों को किया खारिज, कहा- 'रोहिंग्याओं को फ्री...'