Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी भी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इस कड़ी में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने पहले दंगा कराया और अब चुनाव से पहले भी वो दिल्ली में उन्माद फैलाना चाहते हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, ''कल उन्होंने हमारे दलित भाई बहनों के वोट काटने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. यहां वाल्मीकि मंदिर पर भी केजरीवाल ने हमला कराया. दलित भाई बहन केजरीवाल से बदला लेंगे. यहां मुसलमान भी हैं लेकिन उनका वोट काटने के लिए अरविंद केजरीवाल ने नहीं कहा क्योंकि यह ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं.''
प्रवेश वर्मा का AAP पर निशाना
वहीं, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "हमारा एक ही लक्ष्य है, यहां के सभी मतदाताओं से मिलना, उनकी समस्याएं जानना और उनका समाधान करना. हाल ही में प्रधानमंत्री ने 1645 झुग्गीवासियों को मकान की चाबियां दीं. कल संजय सिंह एक लिस्ट साझा कर रहे थे कि यहां-यहां झुग्गियां तोड़ी गईं, लेकिन झुग्गियां तभी हटाई गईं, जब उनमें रहने वाले लोगों को मकान की चाबियां दे दी गईं. मेरा एक ही एजेंडा है, वह है यहां का विकास."
AAP सरकार का 8 फरवरी को अंत होने जा रहा- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने हमला बोलते हुए आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल 10 साल पहले जिस भ्रष्टाचार को मिटाने का वादा करके सरकार में आये थे. विगत 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने इतने घोटाले किये हैं कि उसी भ्रष्टाचार की वजह से इनकी सरकार का 8 फरवरी को अंत होने जा रहा है.''
'झुग्गी वालों का हक छीनते हैं'
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, "क्या अरविंद केजरीवाल ये बता पाएंगे कि उन्होंने झुग्गी वालों के लिए क्या किया है? हम (बीजेपी) हर झुग्गी वाले को पक्का मकान दे रहे हैं. हम अभी तक 4600 मकान दे चुके हैं. वे (अरविंद केजरीवाल) झुग्गी वालों का हक छीनकर अपना शीश महल बनाने का काम करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने बहुत कोशिश की थी मुख्यमंत्री बने रहने की लेकिन उन्हें न्याय पालिका के सामने घुटने टेकने पड़े थे."
इसके साथ ही दिल्ली चुनाव पर बीजेपी नेता राजकुमार आनंद ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल अपनी हार देखकर बौखला गए हैं, केजरीवाल कह रहे हैं की वह मुख्यमंत्री बनेंगे अगर वह खुद ही नहीं जीतेंगे तो कैसे जीतेंगे. दिल्ली में बीजेपी जीतने जा रही है.
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि दिल्ली में 'आपदा' रूपी आम आदमी पार्टी को जनता नकार रही है. उन्होंने कहा, ''दिल्ली की जनता पर आम आदमी पार्टी आपदा बनकर की तरह टूट पड़ी है. दिल्ली की जनता को हर मामले में लूटा. कोरोना की महामारी में जब ऑक्सीजन वेंटीलेटर की आवश्यकता थी तो वे (अरविंद केजरीवाल) उस समय राजनीति कर रहे थे और दिल्ली का पैसा शीशमहल में लगा रहे थे.
उन्होंने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज जहां भी प्रचार करने जाते हैं, दिल्ली की जनता उन्हें शराब की बोतलें दिखाती है. अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने से लेकर भ्रष्टाचार करने में नंबर 1 हैं. दिल्ली की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. पीएम मोदी 7 करोड़ गरीबों को घर दे रहे हैं और अरविंद केजरीवाल अपना शीशमहल बनवा रहे हैं. इतना फर्क है 'आपदा' और भाजपा में.''
ये भी पढ़ें: '8 फरवरी को दिल्ली में राम भक्तों की...', करावल नगर से प्रत्याशी बनाए जाने पर कपिल मिश्रा की हुंकार