Delhi Politics: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर वार पलटवार हो रहे हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी को घेरने का मौका नहीं छोड़ रही है. आम आदमी पार्टी भी बीजेपी को जवाब देने में पीछे नहीं है.


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पर बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का आरोप लगने से अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ने डिस्कॉम की पार्टनर बीएसइएस से सांठगांठ कर जनता को लूटा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डिस्कॉम के खातों की जांच की मांग करने से अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल कहते थे कि बीजेपी सत्ता में आयेगी तो बिजली सब्सिडी बंद कर देगी. लेकिन जब बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि सब्सिडी बंद नहीं होगी, बल्कि मध्यम वर्ग को लाभ दिलाने के लिए विस्तार किया जाएगा.


अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं- वीरेंद्र सचदेवा


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब अडानी को डिस्कॉम सौंपने की कहानी गढ़ने लगे हैं. सचदेवा ने कहा कि फरवरी 2025 में दिल्ली का जनादेश मिलने वाला है. जनता अरविंद केजरीवाल के पक्ष में वोटिंग करने का मन बना चुकी है.


दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद पहली कैबिनट की बैठक में सरकार और डिस्कॉम में गठनजोड़ की जांच कराने का फैसला लिया जाएगा. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अजीब विडम्बना है कि 2015 तक बीएसइएस के हर खाते में अरविंद केजरीवाल को घोटाला नजर आता था. आज उसी कंपनी के वकील बने खड़े हैं.


सच्चाई है कि बिजली कंपनी विभिन्न सरचार्जों के माध्यम से जनता को जम कर लूट रही है. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ दोनों पार्टियों में और भी तीखी बयानबाजी देखने को मिल सकती है. 


ये भी पढ़ें-


Delhi: दिल्ली में जीवीपी खत्म करने की मुहिम तेज, मेयर महेश कुमार ने दिए ये निर्देश