Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. एक तरफ बीजेपी की नजर झुग्गी बस्ती पर है. बीजेपी के नेता झुग्गी बस्ती में रात्रि प्रवास कर रहे हैं. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों को साधने में जुट गयी है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को घर पर बुलाया. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ बैठकर चाय पी. पूर्व मुख्यमंत्री के न्योते पर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी 5 फिरोजशाह रोड आवास पर चाय पीने पहुंचे.
अरविंद केजरीवाल ने चाय पीने के दौरान सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को जाना. समस्याओं को जानने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया. सफाई कर्मचारियों में महिला और पुरुष भी थे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद समस्याओं का निराकरण होगा. महिला सफाई कर्मचारी मुलाकात के बाद उत्साहित दिखीं. अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायक और पार्षदों को भी हिदायत दी है.
सफाई कर्मचारियों के साथ अरविंद केजरीवाल ने पी चाय
उन्होंने कहा कि विधायक और पार्षद विधानसभा क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को घर बुलाकर सम्मानित करें. उन्होंने लोगों से भी सफाई कर्मचारियों को छुट्टी वाले दिन घर पर चाय की दावत देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सम्मानित करने से सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ेगा. आपके आसपास को गंदगी मुक्त रखने में सफाई कर्मचारियों का अहम योगदान है. आप संयोजक ने कहा, "मैंने सफाई कर्मचारियों के जीवन में आने वाली चुनौतियों को समझा है." अरविंद केजरीवाल की चाय पर चर्चा का मकसद बीजपी के झुग्गी प्रवास का जवाब माना जा रहा है. बीजेपी के नेता झुग्गी बस्ती जाकर रात्रि प्रवास कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर झुग्गी टूरिज्म करने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि अगले साल की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राजनीतिक पार्टियां अभी से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुट गयी हैं.
ये भी पढ़ें-