मनोज तिवारी का दावा- दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत खस्ता, खतरे में है बच्चों की जिन्दगी
BJP नेता मनोज तिवारी ने दावा किया है कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता है जिसकी वजह से बच्चों की जिन्दगी खतरे में है.
Delhi Politics: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था और स्कूल के कमरे बनवाने में हुए कथित घोटाले पर तिवारी ने AAP पर हमला बोला. बीजेपी सांसद ने कहा- दिल्ली के एक स्कूल में एक लड़की पर सीलिंग फैन गिर गया और उसकी हालत गंभीर है. राज्य सरकार के स्कूलों की हालत दयनीय है.
एक रिपोर्ट के हवाले से तिवारी ने कहा- जो क्लासरूम 5 लाख रुपये में बन सकते थे, उन्हें बनाने में 33 लाख रुपये लगाए गए. इतना ही नहीं शौचालयों को भी क्लासरूम के तौर गिन लगिया गया. यह स्पष्ट रूप से दिल्ली सरकार द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है.
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बच्चों के लिए बनाए जा रहे स्कूलों की संरचना कमजोर है . उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की जिन्दगी खतरे में है.
शहजाद जयहिंद ने लगाए ये आरोप
तिवारी के अलावा प्रेस वार्ता में शहजाद जयहिंद ने भी AAP पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा और शराब घोटाला हुआ है. दिल्ली के लोग यह जानना चाहते हैं कि इन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन घोटालों में शामिल मंत्रियों का इस्तीफा कब लेंगे. शहजाद ने कहा कि आज 38 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक हमारे 15 सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं. AAP सिर्फ मुद्दे को भटका रही है.
शहजाद ने कहा- केजरीवाल जी, मत कहो अत्याचार, अत्याचार मत करो असेंबली में ड्रामा और दुराचार ये बताओ कि क्यूं किया शराब और शिक्षा में इतना व्यापक भ्रष्टाचार?