Delhi Politics: दिल्ली में होली से पहले बीजेपी करेगी भ्रष्टाचारियों का पुतला दहन, AAP ने किया पलटवार
BJP On AAP: बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि एक तरफ पूरा देश होलिका दहन करेगा, उससे से पहले रविवार से दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में भ्रष्टाचारी नेताओं का पुतला दहन किया जाएगा.
![Delhi Politics: दिल्ली में होली से पहले बीजेपी करेगी भ्रष्टाचारियों का पुतला दहन, AAP ने किया पलटवार BJP will burn effigies of corrupt Leader before Holi in Delhi Aam Aadmi Party Reaction ANN Delhi Politics: दिल्ली में होली से पहले बीजेपी करेगी भ्रष्टाचारियों का पुतला दहन, AAP ने किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/9cc97d6f30b7850440904eaa9786c1811675423427094367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Attacks On AAP: रंगोत्सव होली (Holi) के उमंग में जहां पूरा देश हर्षोल्लास के साथ डूबा हुआ है. वहीं इस मौके पर भी दिल्ली (Delhi) बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में जुबानी जंग कम होता दिखाई नहीं दे रहा. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के मामले में आप पर निशाना साधते हुए रविवार को दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में पुतला दहन करने का फैसला लिया है. बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा (Khemchand Sharma) ने जानकारी देते हुए बताया कि होली एक ऐसा त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इस बार जो दिल्ली में भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई हुई है, वो सत्य की जीत है. ऐसे में पार्टी इस बार भ्रष्टाचार के मामले में आप का विरोध जताते हुए भ्रष्टाचारी नेताओं का पुतला दहन करेगी.
खेमचंद शर्मा ने कहा, "रविवार से दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में भ्रष्टाचारी नेताओं का पुतला दहन किया जाएगा, जैसा की हम सभी जानते हैं कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस बार आबकारी नीति मामले में आप नेताओं का भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से सबके सामने आ चुका है. बीजेपी ने शुरू से इनके काले कारनामे को लेकर सबको आगाह किया है और अब जहां एक तरफ पूरा देश होली मनाएगा और होलिका दहन करेगा. उससे पहले रविवार को बीजेपी भ्रष्टाचारी नेताओं का दिल्ली में पुतला दहन करेगी."
'सीएम केजरीवाल के बढ़ते कद से बौखलाई बीजेपी'
इस मामले पर आप ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. आप ने कहा, "यह सारी साजिश बीजेपी के इशारे पर रची जा रही है, जहां अब तक आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कोई सबूत प्राप्त नहीं हो सका है, फिर भी उन्हें जेल में बंद किया गया है. वहीं दूसरे राज्यों में इनकी पार्टी से ही जुड़े हुए लोग भ्रष्टाचार के मामले में पाए जाते हैं, तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. यह अपने आप में बताता है कि बीजेपी नेता सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं और सीएम अरविंद केजरीवाल के बढ़ते कद से पूरी तरह बौखला चुके हैं, लेकिन जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)