BJP Janchetana Sabha: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में सियासी घमासान जारी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा से लेकर एमसीडी (MCD) तक सत्ता में है. अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आदेश के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी आप ने नियंत्रण प्राप्त कर लिया है. वहीं बीजेपी अब आप को सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लगातार घेरने में जुटी है.  दिल्ली बीजेपी की तरफ से रविवार को जनचेतना सभाएं (Janchetana Sabha) की जाएंगी.


इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि और नेता 8 साल में आप शासन में किए गए भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को बताएंगे. 8 साल के आम आदमी पार्टी के कार्यकाल को लेकर बीजेपी नेता अब नचेतना सभा करेंगे. इसमें बीजेपी आप के शासन में भ्रष्टाचार के मामले और संविधानिक पद के हुए दुरुपयोग के बारे में जनता को बताएगी. रविवार की शाम से दिल्ली के 7 विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और सांसद और विधायक निर्धारित जगहों पर जनचेतना  सभाएं करेंगे . 


बीजेपी में जनचेतना सभा
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बवाना विधानसभा के बेगमपुरा गांव में जनचेतना सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा डॉ हर्षवर्धन, मनोज तिवारी और हरीश खुराना सहित अन्य नेता भी अलग-अलग विधानसभा में इस सभा के माध्यम से सीधा लोगों से जुड़ेंगे. बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टियों की नीति पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा " इस बार आए दिल्ली के स्कूलों की बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहद निराशाजनक रहा है. दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं की बात कर ली जाए तो दिल्ली पूरे देश में 13 वें  स्थान पर है."


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसको लेकर कोविड को जिम्मेदार ठहरा रही है, लेकिन सच्चाई यह है की उसकी गलत नीतियों की वजह से परिणाम ठीक नहीं रहे हैं,  बाकी दूसरे राज्यों के 10वीं 12वीं के परिणाम दिल्ली से कहीं बेहतर हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कई स्कूलों में बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम काफी अच्छे स्कोर वाले भी रहे हैं.


Delhi Weather today: दिल्ली में आज धूल भरी आंधी की चेतावनी, 14 से 19 मई के बीच हो सकती है बारिश, जानें IMD अपडेट